Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या तीन वारंटियों समेत चार गिरफ्तार

तीन वारंटियों समेत चार गिरफ्तार

164

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

भेलसर(अयोध्या) – मवई पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने बताया कि ग्राम गणेशपुर में अयोध्या पुत्र राम चन्द्र राम नरेश पुत्र छेददन तथा कन्दई के पंकज के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा चल रहा था।यह सभी लोग पेशी के दौरान अदालत में उपस्थित नही हो रहे थे।इस कारण अदालत ने इनके विरुद्ध वारन्ट जारी कर दिया था।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों वारंटियों को जेल भेज दिया गया।दूसरी तरफ सैदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम लोहटी सरैयां में जमीनी विवाद में एक युवक का चालान कर दिया गया।चौकी इंचार्ज विनय कुमार यादव ने बताया कि ग्राम लोहटी सरैयां में सरवन तथा रीता देवी के बीच जमीनी विवाद चल रहा था।सरवन तथा रीता देवी के साथ कहासुनी होने लगी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने सरवन को पकड़ कर थाने भेज दिया जहां पर उनका चालान कर दिया गया।