घर-घर झंडा अभियान की रैली रवाना

149

मण्डलायुक्त कार्यालय परिसर से मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त आदि द्वारा घर-घर झंडा अभियान की रैली रवाना की गयी।


अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम किया जाना है, जिसके अन्तर्गत जनपद अयोध्या में आज  मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये तिरंगा स्टालों का उद्घाटन किया गया एवं समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये तिरंगे की गुणवत्ता की तारीफ करते हुए समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह व मण्डल/जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कमीशनरी अयोध्या से ‘‘भारत माता की जय’’ उद्घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जे0डी0सी0 अरविन्द जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी ए0 राजा, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी धीरेन्द्र यादव, डी0सी0 दीपक कुमार सेन, डी0सी0 राकेश सिंह, डी0सी0 अविरल पाठक, प्रदीप वर्मा व सरिता डी0एम0एम0 एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। मण्डलायुक्त द्वारा अपने सभी मण्डल स्तरीय अधिकािरयों को इसी प्रकार रैली निकाल कर जनता को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व के विषय में जागरूक करने के निर्देश दिये गये एवं अनिवार्य रूप से सभी को झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए राष्ट्र ध्वज का सम्मान बनाये रखने के निर्देश दिये। आयुक्त कार्यालय अधिकारीगण, जनपद कार्यालय के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।