
सोरखा में जूनियर कुश्ती दंगल का उद्घाटन,फिट इंडिया बना रहा है युवाओं को तंदुरुस्त। “फिट इंडिया मूवमेंट” का उद्देश्य देश के नागरिकों, विशेषकर युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना है। फिट इंडिया बना रहा है युवाओं को तंदुरुस्त
रामधारी यादव
नोएडा। ग्राम सोरखा, सेक्टर 115, नोएडा में शहीद बालेश्वर सिंह यादव की स्मृति में आयोजित प्रथम जूनियर कुश्ती दंगल का उद्घाटन भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में सहायक निदेशक एवं फिट इंडिया मूवमेंट के सोशल एम्बेसडर डॉ. हरीश यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में राम चरित्र (पूर्व डी.आई.जी., आईपीएस), सुशील कुमार (सहायक विकास आयुक्त, विशेष आर्थिक क्षेत्र, नोएडा), ओम प्रकाश पटेल (सहायक निदेशक, लघु उद्योग), सुधाकर यादव (सरकारी अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट),एस.पी. वर्मा (शिक्षाविद), उद्यमी लाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। दंगल में क्षेत्र के कई गांवों के जूनियर पहलवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने अखाड़ों का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में युवा पहलवानों ने दमखम और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ युवाओं में स्वास्थ्य, फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सशक्त अभियान बन गया है। यह पहल देशभर के विद्यालयों, महाविद्यालयों और समुदायों में शारीरिक गतिविधियों, योग, खेल-कूद और संतुलित आहार के महत्व को रेखांकित कर रही है। युवाओं को जिम और खेल मैदानों से जोड़कर यह अभियान न केवल उनके शरीर को मजबूत बना रहा है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन की भावना भी विकसित कर रहा है। डिजिटल युग में जहां निष्क्रियता एक आम समस्या बनती जा रही है, वहीं ‘फिट इंडिया’ उन्हें स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन की दिशा में प्रेरित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य केवल तंदुरुस्ती नहीं, बल्कि एक सशक्त, आत्मनिर्भर और उत्पादक युवा पीढ़ी का निर्माण है।

मुख्य अतिथि डॉ. हरीश यादव ने सोरखा अखाड़े को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजक समिति के सदस्य मोनू पहलवान ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉ. यादव की प्रेरणा और योगदान से ही संभव हो सका है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा—जूनियर दंगल का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को खेलों से जोड़े रखना है। कुश्ती हमारी परंपरा का हिस्सा है और फिट इंडिया अभियान इसी सोच को आगे बढ़ाने की एक सशक्त पहल है। फिटनेस से न केवल शरीर तंदुरुस्त होता है बल्कि अनुशासन,संघर्ष और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। ऐसे आयोजन युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”कार्यक्रम में रामवीर यादव, विक्रम सिंह, जीत शर्मा, इंद्रजीत पहलवान,राजेंद्र यादव,राजू यादव,सुखबीर खलीफा, चेतन पहलवान, वीर सिंह, हरिशंकर, लाल सिंह, रविंद्र यादव, अजय पाल सिंह यादव,श्रीपाल सिंह, अभिषेक यादव, दीपांशु यादव, अमित शर्मा, सूरज नागर, रिंकू यादव, विजय यादव, मिंदर पहलवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे। फिट इंडिया बना रहा है युवाओं को तंदुरुस्त