Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट

193

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट चार घायल।

अयोध्या / भेलसर। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नरौली में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट गुम्मे चले।दोनों ओर से हुए संघर्ष में चार लोग घायल हो गये।घायलों को सीएचसी मवई में भर्ती करा दिया गया।दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। बताया जाता है कि ग्राम नरौली में दो दिन पूर्व एक हाफिज बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे थे एक बच्चा दो दिन ट्यूशन पढ़ने नही आया। तीसरे दिन जब आया तो हाफिज ने उस बच्चे को छड़ी से मार दिया। बच्चा घर पहुंच कर अपने पिता से बताया।

इस पर पिता हाफिज के ऊपर नाराज हो गये और कुछ लोग हाफिज के साथ गाली गलौज भी की। कुछ लोगों ने इस मामले को समझ बुझा कर शांत करा दिया लेकिन अंदर से खुन्नस बनी रही।रविवार की शाम को एक पक्ष का लड़का अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था। जब वह गांव के किनारे पहुंचा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसको रोक कर मारपीट शुरू कर दी।मारपीट की भनक लगते हुए दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच कर एक दूसरे पर ईंट तथा गुम्मो से मारना चालू कर दिया।

दोनों तरफ से हुई मारपीट में एक पक्ष के कमाल अहमद तथा शकील अहमद दूसरे पक्ष से नसीरुद्दीन उर्फ चांद तथा मो0 सरफराज घायल हो गये।उपनिरीक्षक सुजीत कुमार मौर्य ने बताया कि एक पक्ष के नसीरुद्दीन ने कमाल अहमद सहित 6 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। जबकि दूसरे पक्ष के शकील अहमद ने भी 6 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।