किसान संकट से जूझ रहें हैं और नौजवान बेरोज़गारी से:काज़ल

38
किसान संकट से जूझ रहें हैं और नौजवान बेरोज़गारी से:काज़ल
किसान संकट से जूझ रहें हैं और नौजवान बेरोज़गारी से:काज़ल

किसान संकट से जूझ रहें हैं और नौजवान बेरोज़गारी से। सपा की विशेष बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया।

लखनऊ/गोरखपुर। बेतियाहाता गोरखपुर स्थित सपा कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने एवं संचालन महानगर महासचिव बृज नाथ मौर्य और ज़फर अमीन डक्कू ने किया। इस बैठक में एक स्वागत समारोह आयोजित कर समाजवादी पार्टी गोरखपुर के पूर्व जिला अध्यक्षगण व पूर्व महानगर अध्यक्षगण का भव्य स्वागत किया गया व मिष्ठान वितरण किया गया। समाजवादी पार्टी गोरखपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश यादव, प्रहलाद यादव व पूर्व महानगर अध्यक्ष ज़फर अमीन डक्कू, इनाममुल्लाह एडवोकेट ने स्वागत से अभिभूत होकर अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा पूरा सहयोग सदा महानगर समाजवादी पार्टी को रहेगा। समाजवादी पार्टी, जनता के विश्वास और संघर्ष की आवाज है। समाजवाद केवल एक नारा नहीं बल्कि जीवन की सच्चाई है। मुलायम सिंह यादव नेता जी ने समाजवादी पार्टी की स्थापना कर जनता को एक नया विकल्प दिया। राजनीति का ऐसा रास्ता जहाँ सत्ता से ज़्यादा जनता के हितों की चिंता हो।

गोरखपुर लोकसभा से इण्डिया गठबन्धन की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी के पिलर्स होतें हैं जिनके मेहनत पर पूरी पार्टी टिकी होती है। समाजवादी पार्टी के परिवार में आए दोनों नेता गण का बहुत बहुत स्वागत है। हमारे चुनाव में समाजवादी कार्यकर्त्ता जी जान से चुनाव में मेहनत किया। आज समाजवाद इसलिए ज़रूरी है क्योंकि आज अल्पसंख्यक, छात्र, किसान संकट से जूझ रहें हैं और नौजवान बेरोज़गारी से टूटा हुआ है, गरीब को न्याय नहीं मिल रहा है और समाज को बाँटने की साज़िशें जारी हैं। बहुजन समाज पार्टी छोड़ कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले खजनी विधानसभा क्षेत्र से 2022 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहें विद्यासागर ऊर्फ छोटे भाई एवं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व कोआडिनेटर व पूर्व जिला अध्यक्ष लालजी भारती ने पहली बैठक में कहा कि हम लोग समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में हर सम्भव काम किया जायेगा।

समाजवादी पार्टी गोरखपुर के पूर्व जिला अध्यक्षगण व पूर्व महानगर अध्यक्षगण के प्रति आभार व्यक्त करतें हुए समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर उत्पीड़ित, हर मज़लूम, हर वंचित की आवाज़ है। जिसे आदरणीय नेता जी और हज़ारों कार्यकर्ताओं ने अपने पसीने और बलिदान से सींचा है। हम वादा करते हैं कि अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी, असमानता मिटाने की जंग जारी रहेगी और साम्प्रदायिकता की हर साज़िश का जवाब दिया जाएगा। इस स्वागत समारोह कार्यक्रम को देवेंन्द्र निषाद, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष राहुल यादव, अविनाश तिवारी, अनूप यादव ईश्वर, शम्स आलम खा, फिरदोस आलम, समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरिता सोनकर, रामकृपाल यादव, रामभवन शर्मा, संजय यादव, संतोष यादव, अनिल यादव, विनोद विश्वकर्मा ने सम्बोधित किया। किसान संकट से जूझ रहें हैं और नौजवान बेरोज़गारी से:काज़ल