Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home विशेष उत्तरा क्लब एनटीपीसी लखनऊ के हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी

उत्तरा क्लब एनटीपीसी लखनऊ के हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी

175

उत्तरा क्लब एनटीपीसी लखनऊ के सौजन्य से लखीमपुर खीरी तथा कुशीनगर की महिला सहायता समूह द्वारा हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन एल्डिको एलिगेंस गोमती नगर में दिनांक 13 फरवरी2021 को किया गया ।

प्रदर्शनी का शुभारंभ एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) देबाशीष सेन, उत्तरा क्लब की अध्यक्षा कराबी सेन, एल्डिको एलिगेंस रेजिडेंट वेलफेयर के अध्यक्ष ए0के0एस0 तोमर, मीना सिंह तोमर, डॉ0 आ0 के0 गुप्ता, जयंत बनर्जी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम में उत्तरा क्लब की सदस्यायें, एनटीपीसी के कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या मे स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।इस प्रदर्शनी से एल्डिको एलिगेंस के निवासियों ने बड़ी मात्रा मे हस्तशिल्प खरीद कर लखीमपुर खीरी एवं कुशीनगर के कलाकारों को प्रोत्साहित किया।

भारत हस्तशिल्प का सर्वोत्कृष्ट केन्द्र माना जाता है। यहाँ दैनिक जीवन की सामान्य वस्तुएँ भी कोमल कलात्मक रूप में गढ़ी जाती हैं। यह हस्तशिल्प भारतीय हस्तशिल्पकारों की रचनात्मकता को नया रूप प्रदान करने लगे हैं। भारत का प्रत्येक क्षेत्र अपने विशिष्ट हस्तशिल्प पर गर्व करता है।

 ये आधुनिक भारत की विरासत के भाग हैं। ये कलाएँ हजारों सालों से पीढ़ी-दर-पीढ़ी पोषित होती रही हैं और हजारों हस्तशिल्पकारों को रोजगार प्रदान करती हैं। इस प्रकार देखा जा सकता है।भारतीय शिल्पकार किस तरह अपने जादुई स्पर्श से एक बेजान धातु, लकड़ी या हाथी दाँत को कलाकृति में बदलकर भारतीय हस्तशिल्प को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अतुलनीय पहचान दिलाते हैं।