लोनिवि मिनिस्ट्रियल एसोशियेशन के प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव सेवानिवृत। अधिशासी अभियंता ने सम्मान देकर की विदाई।
लखनऊ। लोक निर्माण विभाग मिस्टिरियल एसोशियेशन के प्रवक्ता एवम प्रशासनिक अधिकारी का मंगलवार को कार्यालय परिसर में सेवानिवृत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में अधिशाषी अभियंता प्रकाश चंद ने उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।
राजभवन के समक्ष स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मातहत कर्मियों ने सेवानिवृत हुए प्रशासनिक अधिकारी सीपी श्रीवास्तव का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मियों ने सीपी श्रीवास्तव की सराहना करते हुए उनके आचरण और कार्यशैली की सराहना की। विदाई समारोह में अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, लिपिक संवर्ग के समस्त कर्मियों ने भाग लिया।