Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आबकारी सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

आबकारी सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

196

आजमगढ़ रोडवेज परिसर में अयोध्या निवासी आबकारी सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या।

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में रोडवेज स्टैंड पर रविवार रात लगभग 8:30 बजे गोली की आवाज सुन हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनते ही लोग मौके पर पहुंचे तो एक सिपाही घायल अवस्था में मिला। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।

मृतक आबकारी विभाग का सिपाही है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक कुमार पांडे (47) पुत्र श्याम नारायण पांडे निवासी बेनीगंज जनपद अयोध्या आबकारी विभाग में वाराणसी में तैनात थे। रविवार को किसी बस से आजमगढ़ रोडवेज तक आए। रोडवेज परिसर में रात में उसने स्वयं को विभागीय राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद आनन-फानन घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।