
फिरोजाबाद में रिच स्काई फाउंडेशन का सामूहिक विवाह समारोह, सामाजिक सरोकार की मिसाल। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में रिच स्काई फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक सरोकार और सेवा भावना की एक प्रेरक मिसाल बनकर सामने आया। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुए इस आयोजन में जरूरतमंद परिवारों के युवा जोड़ों का विवाह सम्मानपूर्वक कराया गया, जहाँ सामाजिक सहयोग, महिला सशक्तिकरण और मानवीय संवेदनाओं का सुंदर समन्वय देखने को मिला। फिरोजाबाद में सामाजिक सरोकार की मिसाल
फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में रिच स्काई फाउंडेशन द्वारा एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई युवा जोड़ों ने अपने परिजनों और अतिथियों की मौजूदगी में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न किया। आयोजन ने सामाजिक सहयोग और मानवीय संवेदनाओं की एक सशक्त तस्वीर पेश की। समारोह का सफल संचालन फाउंडेशन की चेयरमैन तनु यादव ने किया। विवाह उपरांत नवविवाहित जोड़ों को सोफा, कुर्सी, मेज, वस्त्र सहित अन्य आवश्यक वैवाहिक उपहार सामग्री भेंट की गई, जिससे नवदंपतियों को नए जीवन की शुरुआत में सहयोग मिल सके।

मुख्य अतिथि फिरोजाबाद के सांसद अक्षय यादव रहे। उन्होंने आयोजन में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और रिच स्काई फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। सांसद ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी मजबूती देते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन तनु यादव ने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं का सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन उन बेटियों के लिए भी लगातार कार्य कर रहा है, जिनके परिवार में कोई सहारा नहीं है, ताकि उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिल सके। कार्यक्रम में फाउंडेशन के वॉलंटियर्स, पदाधिकारी, सांसद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह समारोह न केवल जरूरतमंद परिवारों के लिए सहारा बना, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सहयोग का संदेश भी देता नजर आया। फिरोजाबाद में सामाजिक सरोकार की मिसाल
























