Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या 52 बड़े बकायेदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन

52 बड़े बकायेदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन

222

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ

भेलसर(अयोध्या) । पावर कार्पोरेशन की टीम ने अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा बाजार उपकेंद्र से सम्बन्धित लगभग दर्जन भर गांवों में चेकिंग कर 52 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की है।
बाबा बाजार उपकेंद्र के अवर अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि उपखंड अधिकारी राजेश सिंह के निर्देश पर लाइन मैन समर बहादुर यादव की अगुवाई में गठित की गई 5 अलग-अलग टीमों द्वारा सैदपुर में 6,रामपुर गुदारा में 2,रामपुर जनक में 2,संडवा में 5,नज्जू खान के पुरवा में 2,महमूद मऊ में 4,उमापुर,चन्द्रा मऊ में 5,पारा पहाड़पुर में 2,सैमसी में 3,बहरास में 5,गनेशपुर में 4,हरिचन पुर में 4 सहित अन्य कई गांवों में बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।अवर अभियंता ने बताया कि इस अभियान में लगभग 10 नलकूप के बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटने की कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि बकायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी।जेई ने बताया कि यह कार्रवाई 10 हजार से बड़े बकायेदारों के विरूद्ध की जा रही है।