हनुमान मंदिर में ड्रेस कोड लागू

152
राम भक्त श्री हनुमान जन्मोत्सव
राम भक्त श्री हनुमान जन्मोत्सव

गाजियाबाद के इस हनुमान मंदिर में ड्रेस कोड लागू, लड़कियों को इन कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री

गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित एक मंदिर में प्रवेश करने वालों के लिए ड्रेस कोड जारी हुआ है। जो भी व्यक्ति ड्रेस कोड को नहीं मानेगा, उसको मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। बताया जा रहा है कि खास तौर पर लड़कियों और महिलाओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। यह मामला काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

बोर्ड पर क्या लिखा

गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-23 में एक हनुमान मंदिर है। यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और काफी लोगों का आवागमन है। इस मंदिर में आने वाली सभी लोगों की मनोकामना पूरी होती है। अब मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है। जिसमें साफ-साफ बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, “मंदिर समिति में सभी भक्तों से अनुरोध है कि मंदिर में पूरे वस्त्र पहन कर पूजा करें। निवेदन है कि मंदिर में हाफ-पेंट, निक्कर स्लीव-लैस, टी-शर्ट और तौलिया पहनकर पूजा करने ना आए। यह भारतीय संस्कृति के लिए उचित नहीं होगा।”

मुख्य ट्रस्टी वीके अग्रवाल का बयान

मुख्य ट्रस्टी वीके अग्रवाल का कहना है कि छोटे वस्त्र पहनकर मंदिर में आकर पूजा करना भारतीय संस्कृति के लिए उचित नहीं है। इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए मंदिर के गेट पर बोर्ड लगाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस बात को लेकर पड़ताल की गई और मंदिर में आने वाले अन्य भक्तों से जानकारी की गई तो उन्होंने भी मंदिर समिति और महंत के इस फैसले को सही ठहराया है। भक्तों ने यहां तक कहा कि केवल इसी मंदिर में नहीं सभी मंदिरों में इस तरह का नियम लागू होना चाहिए।