अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार

85
ट्रम्प की जीत भारत के लिए मायने
ट्रम्प की जीत भारत के लिए मायने

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार, 277 सीट लाकर बहुमत का आंकड़ा पार…अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिल गया है और उन्होंने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ी मात दी है। ट्रंप ने ना सिर्फ इलेक्टोरल वोट में बहुमत पाया है बल्कि सभी सातों स्विंग स्टेट्स में भी आगे चल रहे हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार

अमेरिका। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार लगभग बन गई है। अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज के के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 सीट लाकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिका में बहुमत के लिए सिर्फ 270 सीट चाहिए। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं। 7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप आगे चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि उनकी वोटों की संख्या 300 के पार पहुंच सकती है। दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है क्योंकि यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं। जीत के लिए 270 या उससे ज्यादा की जरूरत होती है। अगला राष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही चुना जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को जीत की दी बधाई

राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत तय होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।’

डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर चुनाव जीत लिया है और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ट्रंप (जन्म 14 जून 1946) जनवरी में फिर से आधिकारिक तौर पर शपथ लेने पर शपथ लेने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति के तौर पर जो बाइडेन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 2020 में, बाइडेन निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे, जो 20 नवंबर 2020 को 78 वर्ष तक पहुंच गए। पिछला रिकॉर्ड रोनाल्ड रीगन के नाम था, जो 69 वर्ष की आयु में राष्ट्रपति बने थे। ट्रंप 120 से अधिक वर्षों में गैर-लगातार राष्ट्रपति पद जीतने वाले पहले राष्ट्रपति भी बनेंगे। ग्रोवर क्लीवलैंड ऐसा करने वाले अंतिम व्यक्ति थे – अमेरिका के 22वें और 24वें राष्ट्रपति- जिन्होंने 1885 से 1889 और 1893 से 1897 तक सेवा की। इसके अलावा,ट्रंप लोकप्रिय वोट जीतने की राह पर हैं। ऐसा कुछ जो उन्होंने 2016 या 2020 में नहीं किया। एक बार जब यह पुष्टि हो जाती है, तो यह पहली बार होगा जब 2004 के बाद से किसी रिपब्लिकन उम्मीदवार ने लोकप्रिय वोट जीता है-और 1988 में जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश के बाद से केवल दूसरी बार।

डोनाल्ड ट्रंप को मिला बहुमत

  • डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
  • कमला हैरिस – 226

नतीजे अभी आने बाकी – 35

  • डोनाल्ड ट्रंप आगे – 35
  • कमला हैरिस आगे – 0

जीत + लीड

  • डोनाल्ड ट्रंप – 277 + 35 = 312
  • कमला हैरिस – 226

सीनेट में मिला बहुमत

अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को संसद में बहुमत मिल गया है. रिपब्लिकन उम्मीदवारों को सीनेट में बहुमत मिल गया है। रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 42 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है।

काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने लिया बड़ा फैसल

अमेरिका में काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले भाषण में न जाने का फैसला किया है। इसके बाद बड़ी तादाद में लोगों ने वहां से हटना शुरू कर दिया है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार