हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न,हवाई अड्डे के आस-पास साफ-सफाई के दिये निर्देश।
लखनऊ। मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबन्धन समिति की बैठक चौधरी चरण सिंह अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ के टर्मिनल-1 के प्रथम तल पर अवस्थित लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि0 (एल0आई0ए0एल0) कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गयी।मण्डलायुक्त महोदय ने लखनऊ हवाई अड्डे के आस-पास पक्षियों, कुत्तों को आकर्षित करने वाले कसाईखानों, मीट की दुकानों पर नियंत्रण, पेड़ों की छंगाई एवं खुले नालो को ढंके जाने, नियमित सफाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। इस सभी मुद्दों पर सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली एवं निर्देश प्रदान किए। बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि सुरक्षित हवाई यातायात के लिए हवाई अड्डे से 10 किलोमीटर की परिधि में कचरे एवं मृत जानवरों का समुचित निस्तारण आवश्यक है ताकि पक्षी आकर्षित नहीं हों। समुचित सेनेटाइजेशन के साथ मीट शॉप द्वारा अवशेषों को खुले में फेंकने से रोका जाना चाहिए। एयरपोर्ट के आस-पास की इस परिधि में मांस के व्यापार से जुड़ी सभी दुकानों की संख्या का पता लगाने के लिए सर्वे किया जाएगा। इस परिधि में कोई बूचर शॉप नहीं होनी चाहिए एवं खाने-पीने की दुकानों एवं कच्ची बस्तियों की समुचित नियमित मॉनिटरिंग जरूरी हैै।
लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को हवाई अड्डे के आसपास के पेड़ों की समय-समय पर कांट-छांट करने को कहा। हवाई अड्डे के ऑपरेशन क्षेत्र में उत्तर-दक्षिण गुजरने वाले नाले सहित सभी खुले ड्रेनेज को कवर किए जाने पर भी विचार किया गया। यह तय किया गया कि जेडीए, नगर निगम और एयपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मिलकर इस नाले को ढंकने की प्रक्रिया तय करेेंगे।हवाई अड्डे के बाहर डम्पिंग यार्ड को सही तरीके से मेंटेन किया जाना चाहिए और इसकी समय समय पर सफाई की जानी चाहिए इसके लिए नगर निगम सफाई कर्मियों के समुचित संख्या में फेरे तय करे ताकि एयरपोर्ट का सुरिक्षत ऑपरेशन हो सके। उन्होंने नगर निगम को एयरपोर्ट के अन्दरूनी ऑपरेशनल एरिया एवं बाहर की तरफ कुत्तों को पकड़ने के लिए नियममित अन्तराल पर डॉग स्वायड की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया।इस अवसर पर रवि कुमार सिंह डी0एफ0ओ0, आनन्द कुमार सिंह उपजिलाधिकारी (सरोजनीनगर), एन0के0 शर्मा एक्जूकेटिव इन्जीनियर एल0डी0ए0, डी0डी0 गुप्ता एक्जूकेटिव इन्जीनियर नगर निगम, अडानी ग्रुप के अधिकारी एवं कर्मचारी, एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।