नगर पालिका क्षेत्र की कुडा डम्पिंग व वर्मी कम्पोस्ट हेतु निर्माण का निरीक्षण करते जिलाधिकारी ।
सुनील कुमार पाण्डेय
महराजगंज – जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा सायं 4.30 बजे नगर पालिका महराजगंज क्षेत्र से कुडा निस्तारण हेतु बैकुण्ठपुर में पावर हाऊस के पास वर्मी कम्पोस्ट सेड बनाने हेतु निर्माण व ग्राम सभा अगया में डम्पिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण किया ।
डम्पिंग ग्राउण्ड की बाउण्डी का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 1.5 करोड है । इस अवसर पर अपर एस डी एम/प्रभारी अधिकारी निकाय अविनाश,नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल,तहसीलदार मो0जसीम वअधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह,उपस्थित रहे ।