[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”] अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित 04 दिवसीय विराट कृषि मेला/गोष्ठी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य, बाल विकास पुष्टाहार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), गन्ना, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग आदि सहित विभिन्न गैर सरकारी खाद, बीज एवं कृषि संयंत्र उत्पादक कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया तथा उनसे सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं कम्पनियों के प्रतिनिधियों को कम से कम लागत में अधिक एवं गुणवत्तापूर्ण फसलोत्पादन करने तथा कृषक भाईयों तक योजनाओं को पहुंचाने एवं संतुलित खाद की मात्रा के प्रयोग की जानकारी को पहुंचाने को कहा।
तदोपरांत जिलाधिकारी ने गोष्ठी में किसानों को सम्बोधित करते हुये किसानों से कृषि उत्पादक संगठन ( एफ0पी0ओ0) का गठन कर समूह बनाकर आधुनिक तकनीकों एवं वैज्ञानिक विधियों के माध्यम से मार्केट में अधिक मांग वाली फसलों का उत्पादन करने की अपील की। उन्होंने खेती में संतुलित मात्रा में खाद का प्रयोग करने तथा गुणवत्ता युक्त उत्पादन करने को कहा। उन्होंने किसानों के उत्पाद का अच्छा मूल्य प्राप्त करने हेतु बाजार के मांग के अनुरूप उत्पादों के भण्डारण/संरक्षण की व्यवस्था भी अधिक से अधिक समय तक करने हेतु व्यवस्था करने को कहा, जिससे कृषि उत्पाद का अधिक एवं उचित मूल्य प्राप्त हो सकें।
जिलाधिकारी ने गोष्ठी में उपस्थित प्रगतिशील कृषक भाईयों से अपनी-अपनी कृषि की उन्नत तकनीकी के बारे में अन्य कृषकों को भी जानकारी देने की अपील की तथा कृषकों से सकारात्मक भाव के साथ खेती करने, कृषि विविधता अर्थात कृषि के साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन आदि को अपनाने को कहा।
उन्होंने खेती-बाड़ी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने योजनाओं से अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित करने हेतु योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने तथा ग्राम पंचायत भवनों पर रोस्टर के अनुसार योजना से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी की ड्युटी लगाने व कृषकों को लाभान्वित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने आज से आगामी 28 मार्च 2022 तक चलने वाले कृषि गोष्ठी में अधिक से अधिक कृषकों को भाग लेकर विभिन्न योजनाओं एवं कृषि की उन्नत तकनीकियों की अधिकारियों/वैज्ञानिकों/प्रगतिशील किसानों से जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने कृषि की नवाचार तकनीकियों को सीखने तथा उसका अपने खेतों में उत्पादन वृद्वि हेतु प्रयोग करने को कहा। संयुक्त निदेशक कृषि ने संगठित होकर एफ0पी0ओ0 बनाकर कम लागत में अधिक फसलोत्पादन करने वाली तकनीकी से खेती करने को कहा।
उप निदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभ की पात्रता, बीज, खाद, कृषि यंत्रों आदि पर मिलने वाली अनुदान, प्रधानमंत्री सम्मान निधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जनपद अयोध्या में खाद एवं बीज सम्बंधी किसी प्रकार की समस्या होने पर उनके मोबाइल नम्बर 09454034252 निदान प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों व प्रगतिशील कृषकों द्वारा भी खेती की नवीनतम तकनीकों एवं अपने अनुभवों की जानकारी दी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के प्रगतिशील किसानों को पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर सम्मानित व प्रोत्साहित भी किया। [/Responsivevoice]