Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राजनीति दिनेश शर्मा ने किया उदघाटन

दिनेश शर्मा ने किया उदघाटन

310
दिनेश शर्मा ने किया उदघाटन
दिनेश शर्मा ने किया उदघाटन

दिनेश शर्मा ने किया पूजा जसवानी के कार्यालय का उदघाटन।

लखनऊ। इंदिरा नगर वार्ड नंबर 80 की प्रत्याशी पूजा जसवानी के कार्यालय का उदघाटन गुरुवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया। इस मौके पर दिनेश शर्मा जी ने कहा की इस सीट पर सवर्ग वासी वीरु जसवानी ने करोना में अपने छेत्र के बहुत सेवा कार्यों करते हुए करोना में उसका निधन हो गया था। अब उसकी पत्नी क्षेत्र में उनके कार्यों को आगे बढ़ाएगी। उदघाटन कार्यक्रम में गुलाब जसवानी रतन मेघानी हंस राज राज्यपाल, सतेंद्र भावनानी, राजू जसवानी, श्याम कृष्णनानी व्यापारी नेता अनिल बजाज अशोक मोतियांनी सहित बड़ी तादात में महिलाएं भी शामिल हुए। इस मौके पर कपड़ा व्यापार मंडल के अशोक मोतियानी और अनिल बजाज ने सिंधी समाज के लोगों से भाजपा महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल को विजयी बनाने की अपील की है। दिनेश शर्मा ने किया उदघाटन