UP में विकास की जगह विनाश-अखिलेश

120
कपड़ा पहनने से हर कोई योगी नही होता-अखिलेश
कपड़ा पहनने से हर कोई योगी नही होता-अखिलेश

राजेन्द्र चौधरी

भाजपा सरकार के बड़े-बड़े दावों और उसके विज्ञापनों में भले ही प्रदेश की रंगीन तस्वीर दिखाई दे हकीकत में तो विकास की जगह विनाश के ही दृश्य चारों तरफ बिखरे मिलते हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता भी जान गई है कि भाजपाई झूठ बोलने में अव्वल है और उनके दावे हवाहवाई से ज्यादा कुछ नहीं।पसमांदा मुस्लिमों के लिए हमदर्दी जताने का नया धंधा भाजपा ने शुरू तो कर दिया है परन्तु वास्तव में उनकी दशा-दिशा में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है। दिखावे के लिए बुनकरों को फ्लैट रेट का वादा है पर भाजपाई गणित का अजूबा यह है कि 72 रूपए फ्लैट रेट पर पावरलूम की बिजली बढ़ाकर सीधे चार सौ रूपए कर दी है। आज पावरलूम पर बुनी जाने वाली साड़ी की लागत के सापेक्ष बाजार में साड़ी की कीमत कम है। इसलिए पावरलूम बेंचकर लोग पलायन कर रहे हैं। UP में विकास की जगह विनाश-अखिलेश

महंगाई और जीएसटी की मार से बुनकर परेशान है। भाजपा सरकार की योजना कागज पर ही बुनकर के कारोबार का विकास करने के लिए बनती है। बजट से उनका भला होने वाला नही। बुनकर समाज बुरी तरह छला महसूस कर रहा है।सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की दर्जनो बार घोषणाएं हो चुकी है। खुद मुख्यमंत्री जी भी सड़क यात्रा में इसका अनुभव एकाध बार कर चुके है। हर बार बजट में करोड़ो की राशि तय हो जाती है पर अब तक तारीख पर तारीख ही घोषित होती रही है, सड़के गड्ढामुक्त नहीं हुई। लापरवाही का नतीजा है कि अब गड्ढो मंे सड़के सिमटती जा रही है। इस मद की धनराशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में सम्मिलित होंगे अखिलेश यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का निमंत्रण प्राप्त हुआ। अखिलेश यादव जी ने कांग्रेस को बधाई देते हुए निमंत्रण स्वीकार किया एवं 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के पश्चात अमेठी या रायबरेली में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आशा है ये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ उप्र में प्रवेश करके PDA की रणनीति से जुड़ेगी और हमारे ‘सामाजिक न्याय’ और ‘परस्पर सौहार्द’ के आंदोलन को और आगे ले जाएगी। ‘INDIA’ की टीम और ‘PDA’ की रणनीति, जीत का नया इतिहास लिखेगी।


मुख्यमंत्री जी प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी होने का दावा करते थकते नही। उनके अनुसार अपराधी यूपी छोड़कर भाग गये है या जेल में है तोे रोजाना हत्याए, चोरी, लूट और महिलाओं-बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं कैसे हो रही हैं? भाजपा सरकार के दावे सफेद झूठ साबित हो रहे हैं। अपराधियों के साथ भाजपा नेताओ की सांठगांठ से ही अपराध बढ़ रहे हैं। सरकारी आंकड़े ही बताते है कि यूपी में हिरासत में मौतों के मामले में और महिलाओं के प्रति अपराध के मामलो में अव्वल है।


राजधानी लखनऊ सहित कई प्रमुख शहरो में हर तरफ अतिक्रमण और अस्वच्छता का बोलबाला है। वाहनो की भीड़ के चलते घंटो-घंटो जाम लगा रहता है। प्रशासन अपने इंतजाम में फेल साबित हो रहा है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान जनता पीडीए के साथ हो गई है। लोग इसकी जनपंचायतों में भारी संख्या में सक्रियता से भाग ले रहे है। इससे भाजपाई सहमे हुए है। उन्हें सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी गद्दी खोेने की चिंता सताने लगी है। इसलिए वे झूठे दावे कर लोगो को भटकाना चाहते है। पर काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है, यह भूलना नही चाहिए। UP में विकास की जगह विनाश-अखिलेश