पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष की गिराई गई दीवार

144

पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष की गिराई गई दीवार के आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल मिश्रा

भेलसर(अयोध्या)। बार एसोसिएशन रूदौली के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह की एक सप्ताह पूर्व गिराई गई दीवार के आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से मंगलवार को विरत रहे।पीड़ित अधिवक्ता द्वारा थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को सौंपी गई शिकायत पर कार्रवाई न किए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।जानकारी के मुताबिक बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रमेश सिंह की बाबा बाजार में आवासीय भूमि पर वर्षों से बनी दीवार को बाबा बाजार के निवासी संतोष कुमार दुबे ने एक दर्जन लोगों से साथ 6 जुलाई की रात गिरा दिया।रातों रात नींव की जुताई कर नष्ट कर दिया।पीड़ित अधिवक्ता रमेश सिंह ने उपजिलाधिकारी रुदौली और चौकी बाबा बाजार थाना मवई में प्रार्थना पत्र दिया था।

शनिवार को थाना मवई में आयोजित थाना समाधान दिवस में अधिवक्ता रमेश सिंह ने समाधान दिवस के प्रभारी उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव,सीओ संदीप सिंह को पुरानी दीवाल गिराने पर कार्यवाही कराते हुए पुरानी दीवाल की जगह पर ही पुननिर्माण कर दीवाल बनाए जाने की जाने की मांग का पत्र दिया था।अधिवक्ता की दीवाल गिराने के मामले में कार्यवाही न किये जाने पर मंगलवार को बार एसोसिएशन ने बैठक में कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।अध्यक्ष अली हैदर ने बताया अधिवक्ता की दीवार गिराए जाने के मामले में प्रशासनिक उदासीनता बरते जाने को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी है।अधिवक्ता की पुरानी दीवार गिराए जाने वालों पर अभी तक मुकदमा न कायम किया जाने और पुरानी दीवार गिराई गई दीवाल के पुननिर्माण मे पुलिस की लगाई रोक को लेकर बार एसोसिएशन उच्चाधिकारियों से मिलेगा।एसडीएम स्वप्निल यादव ने बताया की अधिवक्ता का शिकायती पत्र थाना दिवस मे थाना प्रभारी निरीक्षक मवई को आवश्यक कार्रवाई कर निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।दोषियों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।