पीसीएफ के पेंशनरों ने सरकार से छठे वेतनमान के एरियर की माँग की।
अजय सिंह
लखनऊ। प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन उ0प्र0 एवं ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी की अध्यक्षता में पी सी एफ मुख्यालय में पेंशनरों की एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा 1जनवरी 2006 से 31 मार्च 2011 तक छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का भुगतान न करने पर विरोध जताया गया। सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि गत कई वर्षो से फेडरेशन लाभ की स्थिति में होने के बावजूद एरियर्स का भुगतान नहीं कर रहा है जबकि पेंशनर अत्यंत कम पेंशन होने के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री जी से एरियर्स भुगतान के लिए आदेश जारी करने की अपील की। अपनी मांगों के समर्थन में पेंशनरों ने एक ज्ञापन प्रबंध निदेशक डॉ o संजय कुमार को दिया। सभा को सर्व श्री उमेश कुमार खरे, श्रीकांत शुक्ला, राकेश कुमार द्विवेदी, शैलेन्द्र तिवारी वीरेंद्र सिंह मो० असलम खान एवं भारत प्रकाश मिश्र, आदि ने भी संबोधित किया।