दीन दयाल स्पर्श योजना

208

 आधुनिक अद्योगिकी के युग में बच्चों के अन्दर अभिरुचि पैदा करने के उद्देश्य से डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श योजना (Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamp as a Hobby) के नाम से एक छात्रवृत्ति योजना विगत वर्ष से चल रही हैI यह योजना कक्षा 7 से 9 तक के बच्चों के लिए हैI शौक के तौर पर डाक टिकटों के प्रति अभिरुचि तथा इस क्षेत्र में शोध के प्रचार-प्रसार हेतु छात्रवृत्ति अर्थात दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत उन मेधावी छात्रों को वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रस्ताव है, जिनका शैक्षिक रिकॉर्ड अच्छा है और जिन्होंने शौक के तौर पर फिलैटेली को अपनाया है।

          उक्त क्रम में आज दिनांक 09.10.2022 को प्रथम चरण के अंतर्गत लिखित प्रश्नोत्तरी परीक्षा का अयोजन लखनऊ जीपीओ में संपन्न हुआ जिसमे लखनऊ के विभिन्न स्कूल सेठ आनंदराम जयपुरिया, मॉडर्न, कैथेड्रल, नवयुग, सूर्या पब्लिक, एम वी एम , करामत, सी.एम.एस, एल.पी.एस, सेंट गेब्रियल कान्वेंट, गुरुकुल अकेडमी तथा बाल विद्या मंदिर से कक्षा 6,7,8 एवं 9 के 70 बच्चों द्वारा सहभागिता की गयी।आज के कार्यक्रम में के. एस. बाजपेयी, चीफ पोस्टमास्टर, लखनऊ जीपीओ, युवराज सिंह, डिप्टी सीपीएम लखनऊ जीपीओ, ए.के.त्रिपाठी, मेनेजर(बीएनपीएल), लखनऊ जीपीओ तथा सुनील कुमार गुप्ता, ए.एस.आर.एम. लखनऊ जीपीओ आदि उपस्थित रहे।