कांग्रेस ने सौंपा सूचना का अधिकार

137

उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार विभाग कांग्रेस ने सौंपा विभाग के उपाध्यक्षों को प्रभार क्षेत्र की जिम्मेदारी।

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार विभाग कांग्रेस की महासचिव/संगठन प्रभारी सीमा देबनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव की संस्तुति पर आज दिनांक 8 सितंबर 2022 को सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष गणों को उत्तर प्रदेश के जनपदों का प्रभार सौंपा गया। जिसका विवरण निम्नवत है।

प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव जी को जनपद लखनऊ, उन्नाव, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्डा, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली का प्रभार क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी तथा मुगीस जिलानी जी को जनपद सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आज़मगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, संतकबीरनगर, फैजाबाद, अम्बेड़करनगर का प्रभार सौंपा गया। उपाध्यक्ष अरूण सोनी को जनपद वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, कौशाम्बी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गयी। वहीं डॉ0 अमित यादव जी को जनपद कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, इटावा के प्रभार के साथ उपाध्यक्ष कुंवर रफत अली खान जी को जनपद मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, फरूर्खाबाद तथा उपाध्यक्ष डॉ0 अमित उठवाल एडवोकेट को सहारनपुर, मुज्फ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, संभल, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, गौतमबुद्धनगर के प्रभार क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया।