
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”] मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 से बचाव व उपचारकी व्यवस्थाओं को पूरी तरह प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए।कोविड टेस्टिंग में वृद्धि करते हुए प्रतिदिन न्यूनतमडेढ़ लाख कोरोना टेस्ट किये जाएं।कोविड पॉजिटिव मरीजों से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखते हुए उनके उपचार की सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश।अधिकांश कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की ही आवश्यकता पड़ रही, इसलिए इन्हें कोविड आइसोलेशन प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी दी जाए।एन0सी0आर0 के जिलों सहित जनपद लखनऊ में अधिक केस मिल रहे,इन जनपदों में फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाएं।लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करनेके लिए जागरूक किया जाए, इसके लिए पब्लिक एड्रेससिस्टम का प्रभावी उपयोग किये जाने के निर्देश।योजनाबद्ध प्रयासों और अन्तर्विभागीय समन्वय से इन्सेफेलाइटिसपर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के बाद उ0प्र0 ने संचारी रोगोंके उन्मूलन में एक और बड़ी सफलता प्राप्त की।बहुत जल्द हमारा प्रदेश कालाजार से मुक्त हो जाएगा और मलेरिया रोगको पूरी तरह नियंत्रित करने में भी सफल होगा, प्रदेश के कालाजारसे मुक्त हो जाने की औपचारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी।अब तक राज्य में 11 करोड़ 07 लाख 90 हजार 314 कोविड टेस्ट सम्पन्न।
लखनऊ।
प्रदेश में कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को पूरी तरह प्रभावी बनाए रखने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड टेस्टिंग में वृद्धि करते हुए प्रतिदिन न्यूनतम डेढ़ लाख कोरोना टेस्ट किये जाएं। उन्होंने कोविड पॉजिटिव मरीजों से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखते हुए उनके उपचार की सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।आज यहां शास्त्री भवन में आहूत टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकांश कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की ही आवश्यकता पड़ रही है। इसलिए इन्हें कोविड आइसोलेशन प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि एन0सी0आर0 के जिलों सहित जनपद लखनऊ में अधिक केस मिल रहे हैं। ऐसे में इन जनपदों में फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी उपयोग किये जाने के निर्देश दिये। पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 203 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 162 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1316 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 91 हजार 673 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 11 करोड़ 07 लाख 90 हजार 314 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
राज्य में गत दिवस तक 31 करोड़ 17 लाख 12 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12 करोड़ 92 लाख 53 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 87.67 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 15 करोड़ 29 लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 94.74 प्रतिशत किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 64.33 प्रतिशत किशोर टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 44 लाख 23 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। 27 लाख 09 हजार से अधिक प्रिकॉशन डोज प्रदान की जा चुकी हैं।