भाई ने भाई पर किया हमला

25
भाई ने भाई पर किया हमला
भाई ने भाई पर किया हमला

शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुदाल से किया हमला। गम्भीर रूप से घायल छोटे भाई को परिजन लेकर पहुंचे सीएचसी रूदौली पहुंचते ही उसकी हुई मौत। भाई ने भाई पर किया हमला

अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)। पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर कुदाल से हमला कर दिया।हमले में गम्भीर रूप से घायल छोटे भाई को सीएचसी रूदौली ले जाया गया जहाँ घायल की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी की मौत हो गई।
यह घटना जुनेदपुर गांव में रविवार को घटी जहां मुरारीलाल पुत्र गोलीदीन शराब के नशे में अपने घर पहुंचा तो छोटे भाई रामरूप उर्फ कुस्सू ने बड़े भाई से कहा कि शराब पीकर आए हो।इसी बात को लेकर बड़े भाई और छोटे भाई में तकरार होने लगी।बताया जाता है कि पहले छोटे भाई ने बड़े भाई को डण्डे से मार दिया।इस पर बड़े भाई मुरारीलाल ने छोटे भाई रामरूप उर्फ कुस्सू पर कुदाल से हमला कर दिया।

हमले में रामरूप गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे परिजन तत्काल सीएचसी रूदौली लेकर गए।जहां पर 30 वर्षीय रामरूप की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश व सीओ रूदौली आशीष निगम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामले में सीओ आशीष निगम ने गहनता से जांच की और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए दिया गया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक के छोटे भाई की पत्नी की तहरीर पर मुरारी लाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी गई है शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भाई ने भाई पर किया हमला