लखनऊ/एटा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी आज जनपद एटा के थाना जसरथपुर के अंतर्गत गांव नंगला बलू पहुंचे जहां एक परिवार में पिता एवं पुत्री की हत्या कर दी गयी थी । उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर मदद का पूरा भरोसा दिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं ।आए दिन अपराधी नई – नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में हुई जनपद एटा के थाना जसरथपुर के अन्तर्गत गांव नंगला बलू में पिता अन्नत पाल एवं पुत्री तनीषा पाल की हत्या कर दी गई तथा उसकी माता फूलश्री को बुरी तरह से घायल कर दिया जो इलाज हेतु अभी भी अस्पताल में है ।
स्थानीय प्रशासन का रवैया ढुलमुल है और प्रतीत होता है कि अपराधी को बचाने की कोशिश हो रही है । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आज वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। श्री खाबरी जी ने भाजपा सरकार पर पीड़ितों के साथ ना खड़े होने का और किसी भी प्रकार की मदद ना करने कर आरोप लगाया।अध्यक्ष बृजलाल खाबरी तथा सुभाष पाल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बिलग्राम जनपद हरदोई ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की और परिवार को हर संभव मदद देने का आशवासन दिया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, अनिल यादव, प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान लोधी, श्याम सुन्दर उपाध्याय बिट्टू, महिला कांग्रेस आगरा जोन की अध्यक्ष ममता राजपूत, प्रदेश सचिव मुनीन्द्र पाल लोधी, एटा जिलाध्यक्ष गंगा सहाय लोधी, शहर अध्यक्ष विनीत पारासर बाल्मीकि, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, विशाल राजपूत, चेयरमैन उ0प्र0 कांग्रेस सोशल आउटरीच विभाग विक्रम पांण्डे, प्रदेश सचिव मुकेश धनगर आदि मौजूद रहे।