बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप:रुदौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन

42
बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप:रुदौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन
बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप:रुदौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन
कुलदीप वर्मा

अयोध्या में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में रुदौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन। गणेश महोत्सव पर अयोध्या में रुदौली के युवाओं का जलवा। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप:रुदौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन

अयोध्या/रुदौली। जनपद की तहसील रुदौली के ग्राम बीबीपुर निवासी अद्नान खान ने गणेश महोत्सव के अवसर पर आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।अद्नान खान की इस उपलब्धि से उनके परिवार और पूरे रुदौली क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि अद्नान ने कठिन परिश्रम और निरंतर लगन से यह मुकाम हासिल किया है। आज उन्होंने पूरे क्षेत्र का मान-सम्मान बढ़ाया है।

गणेश महोत्सव के अवसर पर अयोध्या में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में रुदौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। लगभग हर कैटेगरी में पदक जीतकर इन युवाओं ने न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में तौहीद अहमद ने 0 से 50 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया और साथ ही मेंस फिजीक कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

50 से 60 किलोग्राम वर्ग में अदनान खान ने स्वर्ण पदक जीता।

इसी वर्ग में अब्दुल्लाह ने कांस्य पदक हासिल किया।

60 से 70 किलोग्राम में ज़ैनुल आबदीन और 70 से 80 किलोग्राम वर्ग में कैफ़ अहमद ने स्वर्ण पदक जीतकर रुदौली की झोली में गौरव जोड़ा।

स्थानीय युवाओं के लिए अद्नान खान प्रेरणा बनकर उभरे हैं। ग्रामीणों व खेलप्रेमियों ने अद्नान को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह जीत न केवल रुदौली क्षेत्र बल्कि पूरे अयोध्या जिले के लिए गर्व का क्षण है।

इन खिलाड़ियों को तैयार करने में अदनान फिटनेस स्टूडियो की अहम भूमिका रही। स्टूडियो के संचालक अदनान रसूल ने बताया कि खिलाड़ी पिछले तीन महीनों से कठिन मेहनत कर रहे थे और उनकी लगन तथा समर्पण का ही परिणाम है कि आज उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

अदनान रसूल ने कहा कि इन युवाओं की सफलता से क्षेत्र के अन्य युवा भी फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। आज के समय में स्वस्थ रहना ही सबसे बड़ी पूंजी है और यही संदेश ये खिलाड़ी समाज को दे रहे हैं। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप:रुदौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन