डाॅ.अखिलेश दास पुण्यतिथि पर रक्तदान

218
डाॅ.अखिलेश दास पुण्यतिथि पर रक्तदान
डाॅ.अखिलेश दास पुण्यतिथि पर रक्तदान

छठीं पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में श्रद्धा के साथ याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ0 अखिलेश दास। सामाजिक,राजनीतिक,शिक्षाविद् एवं खेल जगत से जुड़े प्रमुख लोगों ने डाॅ0 अखिलेश दास को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।पूरे लखनऊ शहर भर में हुआ भंडारों,रक्तदान शिविरों,वाल पेन्टिंग,चिकित्सा शिविर,अवेयरनेस टाक,फल वितरण,अन्न सेवा सहित कई कार्यक्रमो का आयोजन। बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप एवं डा0 अखिलेश दास गुप्ता फाउण्डेशन के प्रेसीडेन्ट, बैडमिन्टन एसोसिएशन आफ इण्डिया के वाइस प्रेसीडेन्ट,चेयरमैन उ0प्र0 बैड मिन्टन एसोसिएशन व यू0पी0 ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने किया डॉ0 अखिलेश दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण। डाॅ.अखिलेश दास पुण्यतिथि पर रक्तदान

लखनऊ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री, राजधानी लखनऊ के पूर्व मेयर तथा बीबीडी ग्रुप के संस्थापक रहे डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता की छठीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी लखनऊ में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में प्रातः डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता आडिटोरियम में बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप एवं डा0 अखिलेश दास गुप्ता फाउण्डेशन के प्रेसीडेन्ट, बैडमिन्टन एसोसिएशन आफ इण्डिया के वाइस प्रेसीडेन्ट, चेयरमैन उ0प्र0 बैडमिन्टन एसोसिएशन व यू0पी0 ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने डॉ अखिलेश दास के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लखनऊ शहर भर में भंडारों, रक्तदान शिविरों, वाल पेन्टिंग, चिकित्सा शिविर, अवेयरनेस टाक, फल वितरण, अन्न सेवा सहित कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। जिसके तहत सेन्ट टेरेसा आश्रम हजरतगंज में जयश्री प्रियांस गुप्ता द्वारा फल वितरण किया गया। डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम बाउण्ड्रीवाल पर वाॅल पेन्टिंग किया गया।

कान्फ्रेन्स रूम में रक्तदान शिविर लगाया गया तथा बीबीडी कैम्पस में वेरियस कैम्पेन चलाया गया। इसके उपरान्त डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता आडिटोरियम में डिजिटल अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया। तदुपरान्त बीबीडी ग्रीन सिटी में एनेमिक चेकअप, डोनेशन कैम्प, डेन्टल चेकअप का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त अखिलेश दास गुप्ता आडिटोरियम में अवेयरनेस टाॅक का आयोजन किया गया। अपरान्ह बीबीडी कैम्प, भीमराव अम्बेडकर चैराहा विपुलखण्ड में भण्डारे का आयोजन किया गया व बाबू बनारसी दास शिक्षण समूह भवन के पास भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें अलका दास एवं देवांशी दास द्वारा भण्डारे में प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरान्त एल0डी0ए0 कालोनी सहादतगंज में अचल मेहरोत्रा , अशोक गुप्ता, कान्ति गुप्ता द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। अपरान्ह लेटे हुए हनुमान मंदिर गोमती पर अन्न सेवा तथा सायं कार्पोरेट आफिस बीबीडी विराज टावर कान्फ्रेन्स हाल, थर्ड फ्लोर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इसके उपरान्त सायं 55 बाबू बनारसी दास नगर पुराना किला पर अखिलेश दास फाउण्डेशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बीबीडी ग्रुप के संस्थापक डॉ अखिलेश दास गुप्ता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता ने कहा कि वे सदैव लोगों की मदद में जुटे रहते थे। उनका मानना था कि सहायता करके लोगों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है। उन्होने कहा कि आज बीबीडी परिवार डॉ अखिलेश दास गुप्ता जी को याद कर रहा है ऐसे में हम सभी को एक दूसरे की मदद करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है यही डॉ0 दास के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हमारा लक्ष्य और प्रयास उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही है – विराज सागर दास

बीबीडी ग्रुप एवं डा0 अखिलेश दास गुप्ता फाउण्डेशन के प्रेसीडेन्ट, बैडमिन्टन एसोसिएशन आफ इण्डिया के वाइस प्रेसीडेन्ट, चेयरमैन उ0प्र0 बैडमिन्टन एसोसिएशन व यू0पी0 ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने कहा कि मेरे पिताजी ने जो रास्ता दिखाया है कि जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जानी चाहिए। हम उन्हीं के बताये रास्ते पर चलकर हम समाज की सेवा करते रहेंगे। पिताजी के सपने को पूरा करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होने कहा कि बीबीडी परिवार ने जिस तरह की मेहनत और लगन से विगत वर्षों में समूह को नये आयाम दिये हैं हम उसी प्रकार आगे बढ़ते रहेंगे। यही हमारी एवं बीबीडी परिवार की डॉ0 अखिलेश दास गुप्ता जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। डॉ0 अखिलेश दास गुप्ता जी की छठीं पुण्यतिथि के अवसर पर देश की राजधानी नई दिल्ली एवं लखनऊ के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों मे राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद् व खेल जगत से जुडे लोगों ने अपने प्रिय नेता को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डाॅ.अखिलेश दास पुण्यतिथि पर रक्तदान