भाजपा कर रही आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन

119

मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, नई दिल्ली को सम्बोधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को दिए गए ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भा0ज0पा0 सरकार के मंत्री, विधायक, नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ प्रधान,ब्लाक कर्मचारियों द्वारा राज्य सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका को बूथ स्तर पर घर-घर वितरित किया जा रहा है। पुुस्तिका पर प्रकाशित राज्य सरकार के लोगो को छिपाकर बड़ी संख्या में यह पुस्तिका बांटी जा रही है, जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है तथा इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है।राजेन्द्र चौधरी ने मांग की है कि स्वतंत्र,निष्पक्ष,निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सत्तारूढ़ दल भा0ज0पा0 सरकार के मंत्री, विधायक, नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ प्रधान, ब्लाक कर्मचारियों द्वारा राज्य सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका के वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के साथ ही भाजपा एवं प्रशासनिक अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।