झूठ परोस रही भाजपा-बृजलाल खाबरी

344
देश में संविधान पर विश्वास बढ़ा-बृजलाल खाबरी
देश में संविधान पर विश्वास बढ़ा-बृजलाल खाबरी

झूठ परोस रही भाजपा-बृजलाल खाबरी

राजभवन घेरने हेतु कांग्रेस पार्टी का व्यापक रणनीति के साथ उग्र विरोध प्रदर्शन का एलान। भाजपा रोजगार के नाम पर मीडिया हैडिंग और इवेंट मैनेजमेंट करके झूठ परोस रही।

विकास श्रीवास्तव

लखनऊ। देश में बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी और आर्थिक भ्रष्टाचार सहित जनविरोधी मुद्दों को लेकर कांग्रेस काफी मुखर है। वहीं आर्थिक भ्रष्टाचार से जुड़े अडानी मामले को लेकर विस्तृत जांच हेतु भी कांग्रेस संसद में जेपीसी की मांग कर रही है। जनमुद्दों को लेकर केंद्र समेत प्रदेश की बीजेपी सरकार की अनदेखी से नाराज कांग्रेस लगातर जन जागरण अभियान और आंदोलन चला रही है। इस परिपेक्ष में 13 मार्च सोमवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी समूचे देशभर में एक निर्णायक आंदोलन कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में लखनऊ में भी ‘‘राजभवन चलो’’ नारे के साथ राजभवन को घेरने हेतु कांग्रेस पार्टी ने व्यापक रणनीति के साथ उग्र विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

READ MORE-बिजली संकट देने को आमादा सरकार

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर युवा नेता बाबा जुबेर बेग सहित उनके सैकड़ों समर्थकों ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया। इनकी सदस्यता ग्रहण कराने में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे की प्रमुख भूमिका रही है। बृजलाल खाबरी ने कहा जनता को गरीब रखना, अशिक्षित रखना, धर्म जाति व नफरत की भाषा से लोगों को बांटना इनकी मुख्य योजना रहतीं है। पंडित नेहरू काल में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जो बड़ी बड़ी कंपनियों की स्थापना की गई, चाहे वह एनटीपीसी, एचएएल, बीएचएल ,आईआईटी, रेल हवाई अड्डे जैसे संस्थान बने,कांग्रेस की सरकारों ने इन संस्थानों को हमेशा संरक्षित किया। लेकिन भाजपा की सरकार ने रोजगार देने वाली संस्थाओं को अपने उद्योगपति मित्रों को बेच दिया। कृषि क्षेत्र के लिए काले क़ानून मोदी सरकार की दुर्भाग्यपूर्ण योजना हैं। छोटे व्यवसायियों और दुकानदारों पर नोटबंदी और जीएसटी थोपकर बीजेपी ने उनकी भी रीढ़ तोड़ दी। आज भाजपा रोजगार देने के नाम पर लगातार मीडिया हेडिंग और इवेंट मैनेजमेंट करके झूठ परोस रही हैं

कांग्रेस सरकार की बनाई हुई हर चीज को भाजपा सरकार बेचना पर तुली हुई है। राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर देश को जोड़ने का काम किया। वहीं भाजपा देश को जाति और धर्म के नाम पर तोड़ने का काम कर रही हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी हिंदू हो या मुस्लिम सभी की हितेषी है। बीजेपी के सभी नेता जुमलेबाज हैं और संघ झूठ बोलने की फैक्ट्री है यहां पर सिखाया जाता है कि कैसे झूठ को सच बताना है। भाजपा ने 2014 में हर परिवार को 15 लाख रुपये देने और 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो हवा हवाई निकला। आज सरकार निजीकरण के नाम पर जो बेच रही है वह कांग्रेस के कार्यकाल में बनाया हुआ है।

READ MORE-UP BJP सह-प्रभारी पर ज़मीन हड़पने का आरोप..!

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 26 करोड़ की आबादी वाला उत्तर प्रदेश आबादी के आधार पर बेरोजगारी में टॉप पर है और स्थिति अत्यंत विस्फोटक है।लगातार एक के बाद एक महिला हिंसा, हत्या ,लूट अपराध उत्तर प्रदेश की पहचान बनता जा रहा है योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी अपराध को रोक पाने में पूरी तरीके से ना काबिल साबित हुई है। ला एण्ड आर्डर को संभाल पाने में पूरी तरीके से फेल योगी सरकार प्रदेश भर में अतिक्रमण और अन्यायपूर्ण बुलडोजर नीति अपनाकर जहां लगातार अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं जनमानस के बीच में भारतीय संविधान और कानून से विश्वास उठ रहा है।

प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि देश को आजादी दिलाने से लेकर के जनता के भविष्य को बेहतर बनाने लिए मजबूत रोड मैप और कार्यक्रम देने वाली कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नेतृत्व का लगातार वह लोग मजाक उड़ा रहे हैं,जिन्होंने आजादी के आंदोलन में अंग्रेजों के साथ मिलकर स्वतंत्रता आंदोलन को कमजोर करने का षड्यंत्र किया था। देश की आजादी के इतिहास में जिन लोगों का गद्दारी का इतिहास है,आज वहीं लोग धर्म जाति नफरत के नाम पर सत्ता हासिल करने के बाद जनता को महंगाई बेरोजगारी नोटबंदी और जीएसटी जैसे जनविरोधी नीतियों में उलझा कर 50 वर्ष पीछे धकेल रहे हैं।

राजभवन चलो कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद बृजलाल खाबरी समेत प्रांतीय अध्यक्ष मीडिया चेयरमैन पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे,पूर्व विधायक अजय राय, विधायक वीरेंद्र चौधरी, योगेश दिक्षित,अनिल यादव द्वारा सघन जनसंपर्क और बैठकों का दौर जारी है। इसके साथ ही प्रभारी राष्ट्रीय सचिव गण भी जूम मीटिंग द्वारा प्रदेश भर के पदाधिकारियों ,जिला अध्यक्ष शहर अध्यक्षों और प्रकोष्ठ, विभाग के अध्यक्ष और पदाधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श कर रहे हैं।

झूठ परोस रही भाजपा-बृजलाल खाबरी