भाजपा की जीत पर व्यापारियों ने बांटें लड्डू

180

भाजपा की जीत पर व्यापारियों ने बांटें लड्डू। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी बधाई।

आर के यादव

लखनऊ। तीन राज्यों के विधान सभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत मिलने पर उतर प्रदेश के व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए अमीनाबाद बाजार में लड्डू बांटे। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापर प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री अनिल बजाज सुरेश छबलानी प्रभू जालान श्याम कृष्णनानी तरुण संगवानी ने मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीस गढ़ में बीजेपी को मिली प्रचंड बहुमत से जीत पर खुशी जाहिर करते हुए आज लखनऊ के मुख्य बाजारों में लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री अनिल बजाज ने संयुक्त रूप से कहा की तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय योगी को भी जाता है जिन्होंने लागतार हर प्रदेश के तुफानी दौरे कर इस जीत को सुनाश्चित करवाया हम अपने मुख्य मंत्री को भी इस प्रचंड जीत की बधाई देते है व्यापारी नेता अशोक मोतियानी और श्याम कृषनानी ने बताया की इस बार अजमेर जबलपुर सहित अन्य जगहों से सिंधी व्यापारी भी चुनाव जीत कर आए है जिन्हे उतर प्रदेश से बधाई संदेश भेजा गया है।