Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home अपराध पति के घर पहुंचने के पहले करवा चौथ पूजन,फावड़े से काट डाला

पति के घर पहुंचने के पहले करवा चौथ पूजन,फावड़े से काट डाला

176
पति के घर पहुंचने के पहले करवा चौथ पूजन,फावड़े से काट डाला
पति के घर पहुंचने के पहले करवा चौथ पूजन,फावड़े से काट डाला

पति के घर पहुंचने के पहले पत्नी ने कर लिया करवा चौथ पूजन तो गुस्साए युवक अपने मां बाप को फावड़े से काट डाला। पति के घर पहुंचने के पहले करवा चौथ पूजन,फावड़े से काट डाला

पंकज यादव

मिल्कीपुर/अयोध्या। जनपद अयोध्या इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सागरपट्टी पंधिला में कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता को ही फावड़े से काट डाला। घटना बुधवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। करवा चौथ पर युवक के देर से घर पहुंचने पर बेटे और बहू में विवाद हो रहा था। जिस पर उसके माता-पिता ने लड़ाई-झगड़ा करने से मना किया था। इस घटना के एक घंटे बाद गुस्साए युवक ने अपने माता-पिता को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह ग्राम सागर पट्टी पंधिला निवासी बालेंद्रमणि तिवारी देर से अपने घर पहुंचा। उसकी पत्नी करवा चौथ का व्रत रखा था, जब बालेंद्र घर पहुंचा तो पत्नी करवा चौथ का पूजन कर चुकी थी। जिसको देख पति बालेंद्र आग बबूला हो गया और पत्नी को पीटने लगा।

बहू और बेटे के बीच झगड़ा होते देखा उनके पिता राजमणि तिवारी उर्फ मणि तिवारी तथा माता सरोज देवी ने लड़ाई झगड़ा करने से मना किया। इसके बाद बालेंद्र अपनी गुस्सा अपने माता-पिता पर उतारने लगा। हालांकि थोड़ी देर बाद बालेंद्र शांत हो गया और दरवाजे से चला गया। इसके बाद माता-पिता घर के बाहर बने बरामदे में सीमेंट चद्दर के नीचे तख्त और चारपाई पर सो गए। करीब एक घंटे बाद लगभग रात साढ़े ग्यारह बजे बालेंद्र घर पहुंचा और बरामदे में सो रहे अपने माता-पिता को फावड़े से काट डाला। बताया गया कि बालेंदु ने अपने पिता राजमणि तिवारी (60) पुत्र गौरी शंकर को फावड़े के पृष्ठ भाग से सिर पर दो बार वार किया था तथा मां सरोज देवी (58) पर फावड़े के अग्र भाग से आधे दर्जन वार कर मार दिया। घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की बताई जाती है।

घटना के समय मृतक का छोटा बेटा प्रवेश व हत्यारे की पत्नी प्रतिमा घर में मौजूद थी। मृतक पति-पत्नी के एक शादीशुदा बेटी भी है। वहीं मातृ-पितृ हंता बालेंद्रमणि के एक बेटी तथा बेटा है। बताया जाता है कि हत्यारा बालेन्द्र गंभीर नसेड़ी था। चर्चा है कि हत्या के समय भी नशे में बुत था। घटना की जानकारी होने पर इनायतनगर पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। रात में ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे थे। हालांकि हत्यारे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक पति-पत्नी के छोटे बेटे प्रवेश मणि की ओर से हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है। पति के घर पहुंचने के पहले करवा चौथ पूजन,फावड़े से काट डाला