आलमबाग बस टर्मिनल पर चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा चलाया गया जागरूकता और हस्ताक्षर अभियान

152

लखनऊ। आलमबाग बस टर्मिनल पर चाइल्ड लाइन 1098 की टीम मेंबर शिवम वर्मा ज्योत्सना मिश्रा ललित कुमार पारुल कुमार अभय श्रीवास्तव के द्वारा दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत आज बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। उन्होंने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने की भी अपील की।आलमबाग बस टर्मिनल पर चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा चलाए गए इस चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह हस्ताक्षर अभियान में बस टर्मिनल की टीम सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन अहमद, स्टेशन इंचार्ज रीता सक्सेना, यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार, सत्य प्रकाश सोनकर, विकास सिंह, अमरजीत सिंह, मुख्तार अहमद, ज्योति अवस्थी, ओम नरायन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। चाइल्डलाइन की टीम द्वारा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को सम्मानित किया गया एवं कर्मचारियों में चाइल्ड लाइन का लोगो भेंट किया गया।

चाइल्डलाइन इंडिया 1098 भारत के गैर सरकारी संगठन चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित दूरभाष सहायता सेवा है। बच्चों के हितों की रक्षा के लिए सातों दिन चौबीसों घंटे चलने वाली यह भारत की पहली निःशुल्क दूरभाष सेवा है। यह अनाथ और निराश्रित तथा स्कूल न जा सकने वाले गरीब बच्चों की सहायता करती है।इस अवसर पर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनका मानसिक और शरीरिक विकास बहुत जरूरी है। रूपेश कुमार ने हस्ताक्षर अभियान बोर्ड पर हस्ताक्षर किया एवं चाइल्ड लाइन की टीम के साथ सभी लोगों को सभी बच्चों के अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने की भी अपील की। उन्होंने वहां उपस्थित जनता से आह्वान किया कि यदि बच्चों से संबंधित कहीं भी किसी तरह की दिक्कत हो तो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दें व बच्चों से जुड़ी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सम्पर्क करें।