लखनऊ। आसन्न लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने आज प्रदेश के पश्चिमी इलाके से अपना चुनावी दौरा प्रारंभ किया। पिछले एक महीने से श्री पाण्डेय उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की चुनावी संगठनात्मक बैठक कर रहे थे एवं मुख्यालय से ही चुनाव प्रबंधन का कार्य भी देख रहे थे। अब जब संगठनात्मक दृष्टि से सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं तो श्री पाण्डेय जमीन पर उतरकर चुनावी अभियान को गति एवं दिशा देने का काम कर रहे हैं। अविनाश पाण्डेय चुनावी गतिविधियों का लेंगे जायजा
राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय अगले दो महीने पूरे चुनाव तक प्रदेश के सभी जनपदों में जाकर वहां की चुनावी गतिविधियों का जायजा लेंगे। संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन कर चुनावी अभियान को धार देंगे एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेंगे। चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय जी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह से शाम तक प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अमरोहा, बिजनौर एवं सहारनपुर पहुंचकर लोकसभा क्षेत्रों एवं जनपद से सम्बन्धित लोकसभा मीडिया कोऑर्डिनेटर, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, प्रदेश प्रभारी उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिवों, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों, फ्रंटल संगठनों/विभागों/प्रकोष्ठों के जिला/शहर प्रमुखों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
श्री पाण्डेय ने कहा कि मैं इसलिए भी आया हूं कि जो समझौता ऊपरी स्तर पर हुआ है, वह निचले स्तर के कार्यकर्ताओं में भी हो जाये ताकि सभी मिलजुलकर इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुटता के साथ कार्य करें। श्री हिंदवी में बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय जी कल पुनः दिनांक 13 अप्रैल 2024 को सुबह से शाम तक प्रदेश के जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ एवं गाजियाबाद पहुंचकर लोकसभा क्षेत्रों एवं जनपद से सम्बन्धित लोकसभा मीडिया कोऑर्डिनेटर, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, प्रदेश प्रभारी उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिवों, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों, फ्रंटल संगठनों/विभागों/प्रकोष्ठों के जिला/शहर प्रमुखों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अविनाश पाण्डेय चुनावी गतिविधियों का लेंगे जायजा