अस्पताल के सामने आक्रमण

23
अस्पताल के सामने आक्रमण
अस्पताल के सामने आक्रमण

अवैध आक्रमण को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा सीएचसी अधीक्षक खंडासा से जताई नाराजगी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल। अस्पताल के सामने आक्रमण

अनिल साहू

मिल्कीपुर अयोध्या। अयोध्या जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डासा का निरीक्षण करने एएनएम जीएम व एसीएमओ पहुंचे। अस्पताल के सामने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बने दो मंजिला पक्के मकान को देखकर दंग रह गए उन्होंने अधीक्षक आकाश मोहन से पूछा कि इन्हें पट्टा किसने दिया किसके शह पर अस्पताल को अवैध मकानों से ढका जा रहा है। आपको बता दे की सीएससी खंडासा का निरीक्षण करने आए अधिकारियों को अतिक्रमण की वजह से अस्पताल ही नहीं दिखा और वह आगे निकल गए किसी तरह ढूंढ कर जब वह अस्पताल पहुंचे तब उन्होंने अस्पताल के गेट के दोनों बगल जबरदस्त अतिक्रमण देखा। यहां तक कि पीडब्ल्यूडी की जमीन में दो-दो मंजिले मकान बन गए हैं। जिसको लेकर उन्होंने अधीक्षक से हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन से नक्शा निकलवा कर एसडीएम से अवैध कब्जा हटाने की बात रखें, जिससे दूर से अस्पताल दिखे और मरीज बिना भटके अस्पताल पहुंच सके।

सूत्रों के मुताबिक पता चला की जांच करने आई अधिकारियों की टीम खण्डासा बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतिक्रमण की वजह से नहीं देख पाई और आगे निकल गए। ढूंढते ढूंढते किसी तरह से अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले वह अधीक्षक से इसी बात को पूछा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अवैध अतिक्रमण धारियों में हड़कंप मचा हुआ है कि प्रशासन कब अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दे। खंडासा बाजार में अतिक्रमणकारियों में भय का माहौल बना हुआ है। देखना है कि सीएचसी अधीक्षक खंडासा डॉ आकाश मोहन कब्जेदारों पर मेहरबान होते हैं या अवैध कब्जा हटाने के लिए कोई ठोस कदम उठाते हैं। अस्पताल के सामने आक्रमण