
अयोध्या जिले की पहली महिला थाना अध्यक्ष बनी आशा शुक्ला ने कल दिनांक 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को मवई थाने की संभाली बागडोर, ग्रहण किया पदभार, फरियादियों की किसी भी फ़रियाद पर शिथिलता नहीं। अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण और शोहदो पर कड़ी निगरानी रखने तथा पीड़ित/वादी को समय पर यथोचित न्याय दिलाना प्रथम प्राथमिकता। महिलाओं से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश हेतु सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासन के दिशा निर्देशन में प्राथमिकता के तौर पर दिया जाएगा विशेष बल,शिथिलता बर्दाश्त नहीं। अयोध्या जिले की पहली महिला थाना अध्यक्ष बनी आशा शुक्ला
पंकज यादव
रुदौली/अयोध्या। जिले की पहली महिला थानाध्यक्ष बनी आशा शुक्ला ने कल दिनांक 30/ 09 /2023 दिन शनिवार को मवई थाना पहुंच कर पद भार ग्रहण कर लिया, थाने की बागडोर संभालने के बाद उन्होंने स्टाफ बैठक कर सभी उप निरिक्षको व पुलिस कर्मियों से बारी- बारी परिचय प्राप्त कर थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति व बिभिन्न गांवो के बारे में पुलिस कर्मियों से जानकारी हासिल ली , इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से अपराध नियंत्रण के बारे में चर्चा की। नवनियुक्त थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि अपराधनियंत्रण , अपराधियो पर अंकुश लगाना, पीडित/मजबूर/ मजलूम/वाद्कारियो को समय पर नियमावली प्रक्रिया के तहत यथोचित न्याय मिले यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी । नवागत थाना प्रभारी श्री शुक्ला कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये सरकार की मंशा के अनुरुप प्रसाशन के दिशा निर्देशन में प्राथमिकता पर विशेष बल दिया जायेगा। उन्होंने मातहतो से कहा कि शिक्षण संस्थाओं के आस-पास भ्रमण कर अनावश्यक घुमने लोगो व शोहदों पर कड़ी नजर रखी जाय, तथा पीड़ित पक्ष को समुचित न्याय दिलाया जायेगा।सभी बीट आरक्षियों को निर्देशित किया कि शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर कोई शिथिलता न बरती जाय तथा उसकी अविलम्ब जांच की जाय ,एवं वादी को यथोचित न्याय बिधिक प्रक्रिया के तहत दिलाया जाय। अयोध्या जिले की पहली महिला थाना अध्यक्ष बनी आशा शुक्ला
























