
सीएमएस गोमतीनगर कैंपस-1 की आरना ओम सिंह ने एक साथ दो – दो विश्व कीर्तिमान स्थापित किए.राजधानी लखनऊ गोमती नगर विशाल खंड स्थित सीएमएस की आरना ओम सिंह ने 22 जनवरी 2025 को अपने 11 वर्ष 11 माह 11 दिन पूरे करने पर11 वर्ष 11 माह 11 दिन की आरना ओम सिंह (भारत) ने 01 मिनट में 45 ‘कार्टव्हील’ करके वन मिनट मिरेकल रिकॉर्ड बनाया और 03 मिनट 56 सेकेंड तक लगातार 135 (अभी तक का सबसे ज्यादा) ‘कार्टव्हील’ करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह नया विश्व रिकॉर्ड आधिकारिक रूप से योगासन बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड काउंसिल में दर्ज किया गया है। शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सर्वाधिक ‘कार्टव्हील’ करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने सफल रही। आरना सिंह ने स्थापित किया विश्व कीर्तिमान
डॉ.आनंदेश्वर पांडे (सचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन), डॉक्टर सैयद रफत जुबेर रिजवी (कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन), आचार्यश्री डॉ.यश पाराशर (सीईओ योगासन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल), सीएमएस की प्रिंसिपल श्रीमती आभा अनंत व प्रशिक्षक श्री अमन जोशी जी तथा इस अवसर पर आरना ओम सिंह को आशीर्वाद देने के लिए उनके पिता श्री ओम पाल सिंह व माता डॉ प्रतिभा ओम सिंह, बहन आहाना ओम सिंह, भाई प्रत्यांश सिंह और नाना श्री भरत कुमार सिंह और नानी श्रीमती कुसुम सिंह की उपस्थिति में यह विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया और सभी का आशीर्वाद लिया.
आरना के पिता श्री ओम पाल सिंह, सहायक महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड, लखनऊ एवं माता डॉ प्रतिभा सिंह, यूपीपीसीबी मे कार्यरत हैं और दोनो नवोदय विद्यालय से हैं.
योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल की चीफ एडिटर डॉ मालविका बाजपेई ने ये रिकॉर्ड डिक्लेयर किया और आरना ओम सिंह को मेडल ओर वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया और काउंसिल द्वारा सबसे कम उम्र 10 वर्ष 10 माह 10 दिन की आयु में बालिका के रूप में योगासन के ऊपर पुस्तक लिखने का विश्व रिकॉर्ड सर्टिफिकेट से भी आरना को सम्मानित किया गया. आरना सिंह ने स्थापित किया विश्व कीर्तिमान