Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या अयोध्या में 13 जून को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन

अयोध्या में 13 जून को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन

187

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अयोध्या में दिनांक 13 जून को प्रातः 10 से अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सरकारी व गैर सरकारी विभाग व अधिष्ठान (नगर निगम अयोध्या, लोक निर्माण विभाग, नलकूप विभाग के0एम0 शुगर मिल अयोध्या, यश पेपर मिल आदि कम्पनियाँ) प्रतिभाग कर रही है। कम्पनियो को आई0टी0आई0 पास प्रशिक्षार्थियों की आवश्यकता है उक्त कंपनी साक्षात्कार द्वारा अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिये अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 13 जून 2022 को समयनुसार अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छायाप्रति साथ लेकर उपस्थित हो। अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु जनपद की विभिन्न कम्पनियाँ विभिन्न व्यवसायों को शिशिक्षु प्रशिक्षण कराने हेतु प्रतिभाग कर रही है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दी गई है।