जेल प्रशासन का एक और अजब गजब कारनामा

19
जेल प्रशासन का एक और अजब गजब कारनामा
जेल प्रशासन का एक और अजब गजब कारनामा
राकेश यादव
राकेश यादव

एआईजी जेल प्रशासन का एक और अजब गजब कारनामा। जौनपुर जेल अधीक्षक को हटाकर जेटीएस में लगाई विशेष ड्यूटी। केंद्रीय कारागार नैनी के सह अधीक्षक की लगी जौनपुर जेल पर ड्यूटी। जेल प्रशासन का एक और अजब गजब कारनामा

लखनऊ। न बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रुपइया…यह कहावत कारागार मुख्यालय में तैनात अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन पर एकदम फिट बैठती है। एआईजी प्रशासन की अवैध वसूली का एक नया कारनामा प्रकाश में आया है। एआईजी प्रशासन ने जौनपुर जेल अधीक्षक को शासकीय हित में हटाकर संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में तीन माह के लिए विशेष ड्यूटी पर लगा दिया। यह मामला विभागीय अधिकारियों और कर्मियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। चर्चा है कि एआईजी ने अपरोक्ष रूप से मदद पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया है। इसके लिए मोटी रकम वसूली की गई। उधर विभाग के आला अफसर इस मसले पर मौन धारण कर रखा है।

मिली जानकारी के मुताबिक अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन धर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया। इस आदेश में जौनपुर जेल अधीक्षक दीपांकर भारती को शासकीय हित में तीन माह के लिए डॉ संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में तीन माह के लिए विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके लिए इन्हें कोई अतिरिक्त वेतन एवं भत्ते देय नहीं होंगे। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से अस्थाई है।

सूत्रों का कहना है विशेष ड्यूटी पर लगाए गए जौनपुर जेल अधीक्षक दीपांकर भारती का रिटायरमेंट जल्दी ही होना है। सूत्र बताते है कि केंद्रीय कारागार नैनी में सह अधीक्षक के पद पर तैनात पवन त्रिवेदी को तीन माह के लिए जौनपुर जेल पर विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है। एआईजी प्रशासन अवैध वसूली कर अधिकारियों को मनमाफिक कमाऊ जेलों पर भेजे जाने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस कार्यवाही पर महानिदेशक कारागार पीसी मीणा के बजाए प्रमुख सचिव कारागार की संस्तुति पर की गई है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों प्रयागराज जेल परिक्षेत्र के डीआईजी ने प्रयागराज जिला जेल का निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान जेल के अंदर से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई थी। इस मामले में जेलर को हटाकर मामले को रफा दफा कर दिया गया था। जेल प्रशासन का एक और अजब गजब कारनामा