
घर से भागकर नेता बनने जा रहा था 12 साल का बच्चा, जीआरपी ने पकड़ा तो बोला अखिलेश यादव का फैन हूं। बालक सोशल मीडिया पर रिल्स से प्रभावित था। राजनेताओं कि रीलें विभिन्न प्लेटफार्म पर देखता था। बालक ने बताया कि वह अखिलेश यादव का बहुत बड़ा फैन है और उन्हीं की तरह राजनेता बनना चाहता है। इसी शौक के चलते दिनभर इसी में लिप्त रहता था।