Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मैनपुरी अखिलेश यादव ने भोगांव विधानसभा क्षेत्र में किया जनसम्पर्क

अखिलेश यादव ने भोगांव विधानसभा क्षेत्र में किया जनसम्पर्क

232

मैनपुरी। अखिलेश यादव ने गांव नगला बलसिंह, ग्राम पहाड़पुर, ग्राम निहालपुर, ग्राम व्योंती कटरा, ग्राम जलालपुर, ग्राम दिखतमई, ग्राम गग्गरवारा, ग्राम घुटारा मासूमपुर, ग्राम गढ़िया, ग्राम छिनकौरा मोड, ग्राम खूजा व नगला ठकुरी, ग्राम नगला केहरी, बेवर नगर में इटावा रोड पर और छिबरामऊ के चुंगी के सामने, जीटी रोड पर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भारी मतों से डिम्पल यादव को विजयी बनाने का आग्रह किया। अखिलेश यादव ने आज भोगांव विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क कर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव को रिकार्ड मतो से जिताकर नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया।


अखिलेश यादव का बेवर नगर में शमसाद अली के निवास से जीटी रोड बहाता में दिनेश यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उन्होंने तोताराम यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जीटी रोड पर नहर पुल के पास ग्राम पंचायत मल्लामई के पूर्व प्रधान नवाब सिंह के आवास पर जाकर श्री यादव ने शोक संवेदना प्रकट की।अखिलेश यादव ने गग्गरपुर नहर पुल से ग्राम बनकिया जीटी रोड पर स्थित प्रतिष्ठानगर में कार्यकर्ता से संवाद के उपरांत टीपी गार्डेन, स्टेशन रोड पर मैनपुरी आईएमए के डॉक्टरों से बैठक कर डिम्पल यादव को 05 दिसम्बर 2022 को ईवीएम में साइकिल वाले बटन को दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।