Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अराजकता के लिए आज़म को याद कर रहे अखिलेश-अनुराग ठाकुर

अराजकता के लिए आज़म को याद कर रहे अखिलेश-अनुराग ठाकुर

216
  • चुनावों में अराजकता के लिए आज़म को याद कर रहे अखिलेश ।
  • पहले चरण में नाहिद, दूसरे में आज़म अभी आगे अतीक मुख्तार को भी पुकारेंगे अखिलेश ।
  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव को बताया गैर जिम्मेदार, बोले- न पहले वो कोई ज़िम्मेदारी लेते थे न अब ।

हिमांशु दुबे

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। पहले चरण की वोटिंग होते ही बीजेपी का विरोधियों पर हमला तेज होता जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने उन्नाव हत्या कांड और दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सपा पर निशाना साधा।उन्होंने अखिलेश के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव सही कह रहे हैं कि अगर आजम खान आज जेल से बाहर होते तो चुनाव वाकई दुसरे तरीके से होता, बूथ कैप्चरिंग होती, अराजकता होती, मतदान कर्मियों के साथ मारपीट होती। यही तो अखिलेश जी की छटपटाहट है कि चुनाव इतना शांतिपूर्ण कैसे हो रहा, कैसे लोग भयमुक्त होकर, लामबंद होकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं, गुंडों मफ़ियाओं पर वोट की चोट कर रहे हैं। वे कभी भी शांतिपूर्ण चुनाव नहीं चाहते।

सपा ने लोगों को सताया है। आजम खान मतदाताओं और मतदान अधिकारियों को धमकाने के लिए जाने जाते हैं। अखिलेश जी अभी दूसरे चरण में आपको आज़म याद आ रहे हैं। छठवें, सातवें तक आप मुख्तार और अतीक को भी याद करोगे, लेकिन लाभ उसका कुछ भी नहीं मिलेगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश आपका भययुक्त शासन नहीं योगी जी का भयमुक्त शासन चाहता है। जनता आपके सभी गुंडों की ज़मानत ज़ब्त करवाने का मन बना चुकी है,उन्होंने उन्नाव मामले पर कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता सभी दलितों का अपमान करते थे। यही नहीं आज भी सपा नेताओं से बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश जब सत्ता में थे तब भी कोई जिम्मेदारी नहीं लेते थे और न अब भी कोई जिम्मेदारी वो लेते है। अपहरण करने वाला सपा का नेता था, हत्या करने वाला सपा का नेता था। ये बात किसी से छिपी नहीं है।