कृषि मंत्री ने धीमी प्रगति पर अधिकारियों को लगायी फटकार। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को लगायी फटकार
लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा शुक्रवार को कृषि निदेशालय में विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई तथा निर्देशित किया कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को समय से योजनाओं का लाभ मिल सके।समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने बीज वितरण, एनएफएसएम योजना, खेत तालाब योजना, त्वरित मक्का विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना तथा मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
जिन योजनाओं में आवंटित बजट के सापेक्ष धनराशि अभी तक व्यय नहीं की गई है उन योजनाधिकारियों पर कृषि मंत्री ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कृषि निदेशक जितेन्द्र तोमर सहित अन्य योजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित योजनाओं हेतु आवंटित बजट को समय पर खर्च करना सुनिश्चित करें तथा समयबद्ध मॉनीटरिंग करते रहें।इस दौरान कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रवीन्द्र, सचिव अनुराग यादव, निदेशक कृषि सहित अन्य योजनाधिकारी उपस्थित रहे। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को लगायी फटकार