
नही थम रहा है तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओ का आक्रोश,बार एसोसिएशन ने लगाए तहसीलदार व स्टाफ पर भरष्टाचार के गंभीर आरोप।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव
अयोध्या/भेलसर – तहसीलदार रुदौली के खिलाफ अधिवक्ताओं का आक्रोश कम होने का नाम नही ले रहा है।सोमवार को अधिवक्ताओ ने तहसीलदार के ऊपर भरष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जुलुस निकालकर जमकर नारेबाजी की।बतादें कि पिछले दो सप्ताह से तहसील रुदौली के अधिवक्ता तहसीलदार प्रज्ञा सिंह पर भरष्टाचार का आरोप लगाते हुए समस्त न्यायालय से न्यायिक कार्यों से विरत हैं।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार द्वारा वसीयतनामा,बैनामा,गोदनामा,हिबानामा व वरासत के आधार पर योजित निर्विवाद वादों में अनुचित धन की मांग की जाती है।धन उगाही न होने पर हीलाहवाली कर वाद को अदम पैरवी में खारिज कर दिया जाता है।अधिवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले दिनों इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह के माध्यम से वार्ता हुई लेकिन कोई उचित समाधान नहीं निकला बल्कि तहसीलदार द्वेष भावना से कार्य करने लगीं।
न्यायिक कार्यों से बहिष्कार के बाद भी तहसीलदार के कार्य व्यवहार में कोई बदलाव नही आया।अधिवक्ताओं ने सोमवार को जुलूस निकालकर तहसीलदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए तहसीलदार प्रज्ञा सिंह के स्थानांतरण की मांग करते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को आवश्यक कार्यवाही के लिये भेजा जा रहा है।
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,महामंत्री वेद तिवारी,कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,अब्दुल हई खान,गया शंकर कश्यप,अली हैदर,रामभोला तिवारी,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,चन्द्रभान सिंह,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,चंद्रेश पाण्डेय सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।