सरोसा-भरोसा उपकेन्द्र फतेहगंज पर तैनात भ्रष्ट कर्मचारी अनिल कुमार का कारनामा।
अजय सिंह
लखनऊ। उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरोसा भरोसा निवासी कडेदीन सिह ने दिसम्बर माह मे कनेक्शन हेतु आवेदन किया।आवेदक के परिसर पर जब सर्वे के लिए विभागीय कर्मचारी अनिल कुमार पहुंचा तो उसने आवेदक से 10,000 रूपये कनेक्शन के एवज में लिए।कर्मचारी ने आवेदक के परिसर पर लाइन खीच दी।लेकिन मीटर नहीं लगाया गया।आवेदक लगातार मीटर लगाने के लिए कर्मचारी अनिल कुमार से कहता रहा लेकिन आज तक मीटर नही लगाया गया।
आज आवेदन ने इसकी शिकायत उपखंड अधिकारी सरोसा भरोसा/अवर अभियंता से की।तो विभागीय कर्मचारी द्वारा आज आवेदक को धनराशि वापस कर दी तथा सप्लाई काट दी गई।उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि लगातार सरोसा भरोसा उपकेंद्र अपनी कार्यप्रणाली की वजह से चर्चा मे रहता है।प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि पीडित आवेदक का तत्काल कनेक्शन रिलीज किया जाए तथा दोषी कर्मचारी अनिल कुमार को बर्खास्त किया जाए जो उपभोक्ताओं के उत्पीड़न का कार्य कर रहे है।ऐसे लोगो की वजह से विभाग की छवि धूमिल होती है।