11 अगस्त को सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं भंडारा

139

आशियाना में सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं भंडारा 11 अगस्त को,जगदंबेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में होगा भव्य आयोजन।आयोजको ने कार्यक्रम के लिए निर्धारित किया ड्रेस कोडyआशियाना परिवार ने आयोजित किया कार्यक्रम।

राकेश यादव

लखनऊ। सनातन धर्म एवं संस्कृति के संवर्धन एवं विकास के लिए आशियाना परिवार समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस कड़ी में आगामी 11 अगस्त को श्रावण मास म सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आशियाना सेक्टर के स्थित जगदंबेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में होने वाले इस आयोजन की तैयारियों को लेकर को लेकर आशियाना परिवार के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया गया।

आशियाना परिवार के संरक्षक विनोद रात्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आशियाना परिवार के अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जून 2024 में आयोजित सुंदर काण्ड पाठ एवं भंडारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में प्रबंध कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों तथा आर्थिक सहयोग  प्रदान करने वाले लोगों धन्यवाद दिया। तत्पश्चात आगामी आयोजित होने वाले सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं भंडारा कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। इस आयोजन को भी पूर्ण रूप से सफल बनाने की अपील की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सामूहिक महारुद्राभिषेक महोत्सव में जो लोग भी भाग लेंगें उन्हें निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित होना रहेगा। महिलाएं सफेद लाल मिश्रित साड़ी लाल ब्लाउज एवं पुरुष सफेद कुर्ता धोती /पायजामा में ही भाग लेंगे। इस मौके पर प्रबंध कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को आयोजन संबंधित जिमेदारियां भी सौंपी गई।

बैठक में आशियाना परिवार के राजेंद्र पाण्डेय, सत्येंद्र कुमार शर्मा, अंजू सिंह रघुवंशी सहसंयोजक , साधना जग्गी, ललित मिश्रा, विजयलक्ष्मी पाण्डेय, अन्नू त्रिपाठी, किरण पाण्डेय, बबिता हवेलिया, मधु झा, कुसुम पाण्डेय,रेखा सिंह, प्रीती वार्ष्णेय, उषा तिवारी,आरती सिंह सचान, रजनी सोनी, ममता सिंह, सरिता सिंह, डी.के. पाण्डेय, शेष मणि पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, पप्पू शुक्ला, दीपक मिश्रा,भरत शर्मा, विवेक हवेलिया, अरविन्द तिवारी, विनीत मिश्रा, अरुनव चटर्जी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।