निषाद बस्तियों में दर्जनों चुनावी ज़न चौपाल

91
निषाद बस्तियों में दर्जनों चुनावी ज़न चौपाल
निषाद बस्तियों में दर्जनों चुनावी ज़न चौपाल

संविधान-लोकतंत्र व प्रतिनिधित्व के अवसर को बचाने के लिए करें मतदान। राम प्रसाद चौधरी के समर्थन में दर्जनों निषाद बस्तियों चुनावी ज़न चौपाल। निषाद बस्तियों में दर्जनों चुनावी ज़न चौपाल

लौटनराम निषाद

बस्ती। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद राम प्रसाद चौधरी के समर्थन में महादेवां विधानसभा क्षेत्र के फूलवरिया,लेगुना,हथियाव कलां,वर्तनिया,मनिकौरा, मटियरिया और कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के भरू गांव में आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. लौटन राम निषाद ने कहा कि यह चुनाव देश की जनता का भाग्य तय करेगा। यह चुनाव संविधान, लोकतंत्र और प्रतिनिधित्व के अवसर को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव बुलडोजर के खिलाफ नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने का चुनाव है, किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य ( एमएसपी) दिलाने का चुनाव है, इसलिए सभी लोगों को मिलकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को भारी मतों से जीतना होगा। भाजपा सरकार छात्र-नौजवानों, किसानों व मध्यम वर्ग के भविष्य को चौपट करने में जुटी हुई है।भाजपा सरकार संविधान, लोकतंत्र और ओबीसी,एससी, एसटी के आरक्षण को खत्म करने में जुटी हुई है।कहा कि मण्डल कमीशन विरोधी भाजपा पिछड़ों, दलितों, वंचितों की हितैषी नहीं हो सकती। अंतर्राष्ट्रीय झूठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में ओबीसी डीएनए नहीं है, वे नील वर्ण शृंगाल सरीखे नकली ओबीसी हैं।इन्होंने अय्याशी में देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर देश को बर्बादी की ओर धकेल दिए हैं, भारतीय बैंकों का खजाना गुजराती बनियों से लूटवा कर एवं उनका कर्जा बट्टा खाता में डालकर देश को कंगाल बना दिया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सामने जनता से वोट मांगने के लिए सिर्फ उल्टे सीधे बयान देने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। महंगाई के खिलाफ बोल नहीं सकते, बेरोजगारी के खिलाफ बोल नहीं सकते, किसानों को उनकी उपज का बाजिव मूल्य दिलाने के पक्ष में बोल नहीं सकते, इसलिए उल्टा-सीधे बयान देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेताओं के बयानों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। निषाद ने कहा कि भाजपा संविधान बदलकर तानाशाही थोपना चाहती है,गैर बराबरी व वर्णव्यवस्था वाली मनुस्मृति के विधान व ओबीसी, एससी, एसटी विरोधी गुरु गोलवरकर की बंच ऑफ थाट्स और वी ऑर अवर नेशनहुड डिफॉइंड की नीतियों को लागू करना चाहती है।
इसलिए सभी वर्गों के लोगों को संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताकर सदन में भेजना होगा। समाजवादी पार्टी नौजवानों को रोजगार, किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए गारंटी देगी, किसानों का कर्ज माफ करेगी, गरीबों को आटा और फ्री डाटा देने का काम किया जाएगा।

निषाद ने लोकसभा क्षेत्र बस्ती से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद राम प्रसाद चौधरी को ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल करेंगे। समाजवादी पार्टी ने कश्यप ऋषि व निषादराज जयन्ती का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर निषाद-कश्यप समाज को मान-सम्मान,पहचान दिया, जिसे मुख्यमंत्री बनते ही खत्म कर दिया।नेताजी ने फूलन देवी को जेल से रिहा कराकर जीवन दान दिया और 1996 व 1999 में मिर्जापुर भदोही से लोकसभा का चुनाव लड़ाकर संसद में भेजकर सम्मान दिये, दूसरी ओर भाजपा ने फूलन देवी की हत्या करा दिया और हत्यारे शेरसिंह राणा को तिहाङ जेल से पेरोल पर छोङा और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया।सपा सरकार ने निषाद समाज को 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा और 3 वर्षीय बालू खनन पट्टा का अधिकार दिया जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक कर छीन लिया।चुनावी पीडीए ज़न चौपाल को आर डी निषाद,विजय विक्रम आर्य, बाबूराम चौधरी, राम शंकर शर्मा,मनोज यादव,फूल चंद तिवारी,श्याम नारायण निषाद,संदीप निषाद, मो.इरशाद ,सोनू शर्मा, कक्कू शुक्ला, इं. राज बहादुर निषाद, राम अचल निषाद, महेन्द्र यादव, मुलायम सिंह यादव, दिनेश निषाद प्रधान, राम चन्द्र चौधरी, पंकज निषाद, सीमा निषाद, घनश्याम निषाद, निसार अहमद,रंगीलाल चौधरी, कैश मोहम्मद,विश्वनाथ शर्मा, संजय सोनकर, उदयराज निषाद आदि ने सम्बोधित किया। निषाद बस्तियों में दर्जनों चुनावी ज़न चौपाल