पण्डित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मंडलीय मेला का हुआ आयोजन

107
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मंडलीय मेला का हुआ आयोजन
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मंडलीय मेला का हुआ आयोजन

पण्डित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मंडलीय मेला का हुआ आयोजन, सांसद ने मेले का किया उद्घाटन।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या/भेलसर। विकास खण्ड मवई के अंतर्गत ग्राम मांजनपुर में शनिवार को पशु पालन विभाग अयोध्या के संयोजकत्व में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर / मेला का आयोजन किया गया।मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया।सांसद लल्लू सिंह तथा विधायक राम चन्द्र यादव ने गौ पूजा करने के बाद उन्हें गुड़ तथा हरा चारा खिलाया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टालों पर जाकर जानकारी ली। कार्यक्रम का शुभारंभ पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर उपस्थित पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने के लिये कृषि उत्पादन के साथ साथ पशु पालन को एक पूरक उद्यम के रूप में किसानों को बढ़ावा देने के लिये केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने बृहद कार्यक्रम बनाकर अभियान के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि पहले किसान गेंहू तथा धान की फसल से प्राप्त भूसा तथा पुवाल का विक्रय कर देते थे।सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिये इन सामग्रियों को गोवंश एवं दुधारू जानवरों को उनके आहार के रूप में लाने के लिये प्रोत्साहन देने का निश्चय किया है।संयोग से मैं केंद्र सरकार के पशुपालन मंत्रालय में इस समिति का सदस्य भी हूँ और पशु पालकों एवं कृषकों को अधिक सुविधाएं देने एवं मवेशियों के सुगम उपचार के लिये व्यवस्था करने हेतु चिट्ठी भी लिखूंगा। साथ ही मेरा प्रयास रहेगा कि जिले के प्रत्येक ब्लाकों में इस प्रकार का आयोजन दो माह में कराया जाय।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि जिस परिवार में गोवंश का पालन पोषण होता है वह परिवार खुशहाल रहता है।सरकार गोवंश प्रजाति के साथ ही अन्य दुधारू मवेशियों के संरक्षण,संवर्धन एवं उपचार के लिये प्रयासरत है।पशुपालन विभाग सरकार की इस कार्ययोजना को सफल बनाने के लिये पूरी तन्मयता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि गोवंश मवेशियों को पालने एवं उनसे लाभ उठाने के लिये सरकार ने उनके समुचित आहार के लिये प्रति मवेशी तीस रुपये से बढ़कर पचास रुपये प्रतिदिन कर दिया है। अयोध्या मण्डल के अपर निदेशक ग्रेड 2 डाक्टर अरविन्द कुमार सिंह ने अपने विभाग के द्वारा कृषकों एवं पशुपालकों के कल्याण के लिये संचालित की जा रही सभी योजनाओं की बिंदवार विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये वर्गीकृत वीर्य एवं कृतिम गर्भाधान की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये क्रियाशील है। डाक्टर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बैंकों द्वारा पशुपालन, बकरी पालन ,कुक्कुट पालन,सूकर पालन के लिये ऋण की व्यवस्था कम ब्याज दर पर की है।इससे पशुपालन व्यवसाय में रुचि रखने वाले लोग लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने बताया कि अयोध्या मण्डल के अंतर्गत 34 मोबाइल वेटनरी यूनिट की स्थापना हो चुकी हैं और वह क्रियाशील भी हैं।1962 नम्बर डायल करने पर दस से 15 मिनट के अंदर उनकी चिकित्सा उनके द्वार पर की जाती है।सरकार की इन महत्वकांक्षी योजनाओं से पशुपालकों के लाभ के लिये नये आयाम प्रशस्त हुए हैं।इससे पूर्व बाबादीन मेमोरियल विद्यालय चक पुरवा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागतगीत गाया।मेले में पशुपालकों ने गाय,भैस तथा बकरी ले जाकर उनकी जांच कराया तथा उनको निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गयीं। पशु आरोग्य मेले में 4205 पशुओं की सामान्य चिकित्सा में 3385 पशुओं को कृमि नाशक दवा पान 478 पशुओं की बांझपन चिकित्सा,68 पशुओं का बधिया करण 104 पशुओं की शल्य चिकित्सा किया गया।आरोग्य मेले में मण्डल के अन्य जनपदों से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्सा विशेषज्ञों पशु चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष जनपद के समस्त चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर जगदीश सिंह ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर भारतीय पशु चिकित्सक संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार, चेयरमैन कामाख्या धाम शीतला प्रसाद शुक्ला,पशु चिकित्साधिकारी मवई डाक्टर आशीष सिंह, डाक्टर उमर खां,डाक्टर सोनू जायसवाल,भाजपा नेता महेंद्र पांडेय,पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष राम प्रेस यादव, ग्राम विकास अधिकारी कविता वर्मा, राजकीय बीज भण्डार के प्रभारी उमाशंकर वर्मा,ग्राम प्रधान राम बरन,ग्रीश मिश्रा, सैयद तकमील हैदर, आदि उपस्थित थे।