
ईवीएम विरोध को लेकर अधिवक्ताओं ने किया मार्च। गवर्नर के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ईवीएम विरोध अधिवक्ताओं ने किया मार्च
अजय सिंह
देवरिया। ईवीएम हटाने की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में ईवीएम हटाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान मे अधिवक्ताओं समूचे प्रदेश एक मार्च निकाला। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं द्वारा संघर्ष मोर्चा अभी दिल्ली में एवीएम हटवाए जाने की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर ही रहा है। उसी क्रम में आज देवरिया जनपद में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। ईवीएम को लेकर समूचे प्रदेश में अलग अलग वकीलों ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपे।
मार्च निकाल रहे अधिवक्ताओं द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम बंद होनी चाहिये और भारत की पुरानी चुनावी परंपरा बैलेट से वोट डाले जाने की मांग की गई है।जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में दिव्यांश मणि त्रिपाठी, वीर केश्वर गौतम, प्रमोद यादव,नरेंद्र यादव, शहाबुद्दीन, गौस राजन, प्रमोद निषाद, विजय गुप्ता सहित सैकड़ों की तादात में अधिवक्ताओं ने हिस्सेदारी निभाई। ईवीएम विरोध अधिवक्ताओं ने किया मार्च