
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट। बेलगाम अपराधी हत्या, लूट, बलात्कार, जैसी घटनाओं को लगातार दे रहे अंजाम: कामरेड कन्हैया बेलगाम अपराधी घटनाओं को लगातार दे रहे अंजाम-कामरेड कन्हैया
अजय सिंह
भाकपा माले रेडस्टार उत्तर प्रदेश राज्य सांगठनिक कमेटी ने देवरिया जनसंहार के बाद कानपुर देहात के गजनेर के निनाना गांव में जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों को पीट पीट कर हत्या कर देने और परिवार के चार ब्यक्तियो को मार पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिए जाने की घटना की कड़ी निन्दा की है और फरार अपराधियों को फौरन गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करने की मांग फासिस्ट योगी सरकार से की है और साथ ही साथ अपराधियों को सख्त से सख्त न्यायालय से शीघ्र सजा दिलाने के लिए भी कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी ने घायल ब्यक्तियो का सही और उचित उपचार सरकारी स्तर पर कराए जाने की भी मांग की है। उत्तर प्रदेश राज्य समन्वयक कामरेड कन्हैया ने कहा कि प्राप्त खबर के मुताबिक सत्यनारायण विश्वकर्मा और मोहन शुक्ला के बीच जमीनी विवाद था। सत्यनारायण विश्वकर्मा को सरकारी आवास मिला हुआ था।
आवास निर्माण कराने के लिए ईंट,बालू, सीमेंट आदि सामग्री ,जिस जमीन पर रखने के लिए लायें थें ,उस जमीन पर मोहन शुक्ला ने लोडर खड़ा कर दिया था जिसको लेकर दोनों पक्षों में दिन में विवाद हुआ था और विवाद शांत हो गया था। उन्होंने आगे बताया कि उसी दिन रात में लगभग 11बजे मोहन शुक्ला अपने साथ कुछ लोगों को शराब पिलाकर लाठी डंडा आदि से लैस कर सत्यनारायण विश्वकर्मा के घर पर आकर गाली गलौज करने लगता है। विवाद काफी बढ़ जाता है और इस दौरान सत्यनारायण विश्वकर्मा और रामबीर विश्वकर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और परिवार के चार ब्यक्तियो को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया जिसमें महिला और पुरुष शामिल थे।घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों में कानून का डर व भय विल्कुल समाप्त हो गया है। प्रदेश में अपराधी आयें दिन बेखौफ होकर हत्या, लूट, डकैती, छेड़खानी और बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब सरकार और सरकार के इक़बाल जैसी कोई चीज प्रदेश में शायद नहीं रह गई है। आज छोटी-छोटी घटनाओं पर लोग बिना डर व भय के बड़ी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश में कानून के राज की जगह पूरी तरह से जंगल राज कायम हो चुका है।
भाकपा माले रेडस्टार उत्तर प्रदेश राज्य समन्वयक कामरेड कन्हैया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने चन्द अधिकारियों के हाथों में सत्ता सौंपकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली है। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश कों एक लम्बे समय से कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के सहारे चलाया जा रहा है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासनिक अमलो पर मुख्यमंत्री का नियंत्रण नहीं रहा है जो मसले समय पर हल हो सकतें हैं, उन्हें लटकाये रखा जाता है जो एक समय के बाद नासूर बन जाता है। उन्होंने कहा कि देवरिया जनसंहार काण्ड, इसका ताजा उदाहरण है, जहां इतने बड़े नरसंहार के बाद फासिस्ट योगी सरकार जगी और दिखावे के लिए 15 अफसरों को निलंबित कर दी।आज भी निलंबन धोखा के सिवाय कुछ नहीं है। योगी सरकार सिर्फ नरसंहार के बाद गुस्सा पर दिखावे की कार्रवाई कर रही है। बेलगाम अपराधी घटनाओं को लगातार दे रहे अंजाम-कामरेड कन्हैया