पैसे के लिए जेल में हत्या

198
पैसे के लिए जेल में हत्या
पैसे के लिए जेल में हत्या

पैसे के लिए हुई जेल में हत्या, एफआईआर की मांग: मृतक के पिता

अजय सिंह

लखनऊ- 01अक्टूबर की रात जिला जेल लखनऊ में उज्जवल भट्ट की कथित आत्महत्या मामले में उनके पिता आलमबाग निवासी संजीव कुमार शर्मा ने आज आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के साथ थाना गोसाईगंज लखनऊ जा कर एफआईआर हेतु प्रार्थनपत्र दिया. प्रार्थनापत्र में उन्होंने कहा कि लखनऊ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी का कारखास रवि उज्ज्वल से पैसे की वसूली करता था और पैसे नहीं देने पर उसकी पिटाई होती थी. उज्जवल भट्ट ने बीते दिनों कई बार अपने परिवार वालों और अपने दोस्तों को आशीष तिवारी द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने की बात बताई थी और कहा था कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है.

पिछले 28 सितंबर 2023 को जेल वालों द्वारा पैसे मांगे जाने पर उज्जवल भट्ट ने जेल कर्मियों के माध्यम से संदेश भेजकर जेल के अंदर दस हजार रूपए मंगवाए थे. संजीव कुमार शर्मा के अनुसार जब वे बैरक में गए थे तो उनके बेटे की लाश योगी मुद्रा में पड़ी थी जिसके ऊपर कटा हुआ चादर लटक रहा था लेकिन उनके बेटे के गले में किसी प्रकार का फंदा नहीं था. इसके अलावा भी ऐसे तथ्य थे जो इस कथित आत्महत्या को संदिग्ध बनाते हैं. इंस्पेक्टर गोसाईगंज दिनेश चंद्र मिश्र ने मामले में पूर्ण न्याय करने का आश्वासन दिया. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वे इस मामले में न्याय दिलाने तक साथ रहेंगे. पैसे के लिए जेल में हत्या