विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक मुंबई में आज से शुरू हो रही है. जिमसें आगामी लोकसभा चुनावों के कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. जिसमें गठबंधन के लोगो, सीट शेयरिंग, पीएम फेस समेत कई और भी मुद्दे शामिल हैं. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में किस ज्वाइंट प्लान के तहत इस गठबंधन को लोकसभा चुनाव में उतरना चाहिए इसपर भी मंथन होगा. इससे पहले बेंगलुरू और पटना में भी इंडिया गठबंधन की बैठक हो चुकी है. लेकिन इन बैठकों में कोई निष्कर्ष निकलकर सामने नहीं आया. इसी लिए विपक्षी गठबंधन एक बार फिर से बैठक के जरिए सभी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करेगा.
इंडिया गठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस में भी यह बात साफ झलकी। सभी नेता एक दूसरे के लिए दो कदम पीछे हट कर जगह दे रहे थे। राहुल गांधी ने खुद शरद पवार के लिए जगह दी, जिन्होंने बीजेपी का पत्ता साफ करने का संकल्प लेते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की कि न केवल INDIA बल्कि INDIANS भी अगला चुनाव जीतेंगे। भले ही उनके भतीजे अजित पवार के पाला बदलने के बाद लोगों ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे, लेकिन जिस तरह उन्होंने सक्रियता से इस बैठक में हिस्सा लिया और एक-दूसरे के साथ जिस सौहार्दपूर्ण व्यवहार के साथ पेश आए, उसने सारे संदेहों को दूर कर दिया और साबित कर दिया कि शरद पवार दृढ़ता से इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं।
खड़गे ने कहा कि, “मुझे लगता है कि पवार साहब के बाद इस मंच पर और राजनीति में सक्रिय सबसे वरिष्ठ नेता मैं ही हूं। मैं 52 साल से चुनावी राजनीति में हूं…(पवार 56 साल से सक्रिय हैं)…बस हमारे बीच एकमात्र अंतर यह है कि मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा (पवार महाराष्ट्र के चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं)।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई बैठक से पहले सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. बता दें कि नीतीश कुमार ही विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम की अगुवाई कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंठन की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रवल दावेदार हो सकते हैं. उन्होंने संयोजक पद के लिए अपनी दावेदारी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. गठबंधन का संयोजक कोई और बनेगा. हम तो बस ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई की बैठक में सीट बंटवारे को लेकर जरूर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे.
इंडिया ब्लॉक ने शुक्रवार को 14 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा की जिसमें वेणुगोपाल, पवार, बालू, झामुमो के हेमंत सोरेन, शिवसेना के संजय राउत, राजद के तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, जद-यू के लल्लन सिंह, भाकपा के डी. राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती सदस्य हैं।
स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, “इंडिया की पहली बैठक में 19 दल बीजेपी के खिलाफ साथ आए थे। बेंग्लुरु में दूसरी बैठक में कुनबा बढ़ा और हमने गठबंधन को INDIA नाम दिया। और अब मुंबई में हम और मजबूत होकर सामने खड़े हैं। आप सब जानते हैं कि बीजेपी किस तरह काम करती है। प्रधानमंत्री मोदी कहीं भी जाएं, वह सरकारी कार्यक्रम हो या बीजेपी का…वे बीते 9 साल की अपनी उपलब्धियां नहीं बता पाते, बल्कि इंडिया गठबंधन के बारे में जरूर बोलते हैं। वे तो हमारे पब्लिसिटी ऑफिसर की तरह काम कर रहे हैं। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।”